CM योगी बोले-जमातियों ने फैलाया कोरोना, होगी कड़ी कार्रवाई

कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने में तबलीगी जमात को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने शनिवार को कहा कि तबलीगी जमात लोगों का हाथ है संक्रमण फैलाने में। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने संक्रामक बीमारी छिपाने का अपराधी बताया,

suman
Published on: 3 May 2020 3:12 AM GMT
CM योगी बोले-जमातियों ने फैलाया कोरोना, होगी कड़ी कार्रवाई
X

लखनऊ कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने में तबलीगी जमात को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने शनिवार को कहा कि तबलीगी जमात लोगों का हाथ है संक्रमण फैलाने में। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने संक्रामक बीमारी छिपाने का अपराधी बताया, जिसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें....Live: कोरोना वीरों को सेनाएं देंगी सलामी, आसमान से समुद्र तक ऐसा होगा नजारा

तबलीगी जमात अपराधी

एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में योगी ने कहा, 'तबलीगी जमात का कार्य सचमुच बहुत अशोभनीय था। बीमार होना एक अलग बात है। बीमार होना अपराध नहीं है, लेकिन बीमार होने के बाद ऐसी बीमारी को छिपाना अपने आप में एक अपराध है, जो संक्रामक हो और यह अपराध तबलीगी जमात से जुड़े लोगों ने किया है।

सीएम योगी ने कहा, 'आज उत्तर प्रदेश या देश में जहां कहीं भी कोरोना वायरस संक्रमण देखने को मिला है, उसके पीछे तबलीगी जमात है। अगर उन्होंने इस बीमारी को छिपाया नहीं होता तो वे जगह-जगह नहीं गए होते ।

यह पढ़ें....गूगल के इस ऐप को 1 अरब से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड, जानिए इसकी खासियत

कानून से खिलवाड़ की सख्त सजा

देश लॉकडाउन के प्रथम चरण में ही संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रित कर चुका था' उन्होंने आगे कहा कि तबलीगी जमात ने जो अपराध किया है, उसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस के खिलाफ देश की इस लड़ाई को सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। यही देश हित में है और इसी में देश के 135 करोड़ लोगों का हित है।' जमात ने गाजियाबाद में स्टाफ नर्स के साथ दुर्व्यवहार का मामला हो या कानपुर, वाराणसी, लखनऊ या अन्य क्षेत्रों में जहां कहीं भी इन लोगों ने दुर्व्यवहार का जमात का रवैया अशोभनीय रहा है।

सीएम ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा, कानून की उचित धाराओं के तहत उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वालों को सुरक्षा देना सरकार का कार्य है ।

हमने इस बारे में स्पष्ट कर दिया है कि जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा, कानून की सुसंगत धाराओं के तहत उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वालों को सुरक्षा देना सरकार का कार्य है लेकिन वायरस से संवाहक बनकर कोई इस बीमारी को फैलाने के लिए जिम्मेदार होगा तो उसकी जवाबदेही भी सरकार तय करेगी।’’

suman

suman

Next Story