Live: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार, 10887 कोरोना मरीज हुए ठीक

लॉकडाउन फेज 2 का आज आखिरी दिन है। आज भारत की तीनों सेनाएं आसमान से लेकर समुद्र तक कोरोना योद्धाओं को समानी देंगी। इसके लिए थल, जल और वायु सेना ने ख़ास तैयारी की है।

Shivani Awasthi
Published on: 3 May 2020 2:11 AM GMT
Live: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार, 10887 कोरोना मरीज हुए ठीक
X

नई दिल्ली: लॉकडाउन फेज 2 का आज आखिरी दिन है। आज भारत की तीनों सेनाएं आसमान से लेकर समुद्र तक कोरोना योद्धाओं को समानी देंगी। इसके लिए थल, जल और वायु सेना ने ख़ास तैयारी की है।

Lockdown Phase 2: भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा

देश में अब तक 39980 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 1301 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में अब भी कोरोना के 28046 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 10632 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।


Live Update

रायबरेली में बच्चों के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव।

प्राइवेट डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य महकमे और मोहल्ले में हड़कंप। डॉक्टर डीएस चंदेल ने निजी पैथोलॉजी से करवाई है कोरोना जाँच। जिला अस्पताल में भी ले चुके है ट्रेनिंग। स्वास्थ्य और पुलिस डॉक्टर और उनके परिवार को एल 1 अस्पताल में करेंगे शिफ्ट।शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन रोड पर डॉक्टर का चलता है निजी नर्सिंग होम। शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन रोड का मामला।

जिले में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 43।

मेरठ में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा हुआ 119

जैदी फार्म मंजूर नगर के रहने वाले 1 व्यक्ति में हुई कोरोनावायरस की पुष्टि। रविंद्रपुरी नया बाजार का एक फल विक्रेता कोरोना पॉजिटिव। रविवार को कुल 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। किदवईनगर नगर के रहने वाले बुजुर्ग की शनिवार रात हो गई थी मौत। दिन में मृतक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव। मेरठ में कोरोनावायरस की मौत का आंकड़ा हुआ 7 जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने की पुष्टि।

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 40 हजार पार

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 40263 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 10887 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 28070 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 1306 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

आजादपुर मंडी में रविवार को मेडिकल टीम रही मौजूद

दिल्ली की आजादपुर मंडी में रविवार को छुट्टी होने के बावजूद मेडिकल टीम मौजूद रही। मंडी में लगभग 400 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और अभी तक 14 मामले संदिग्ध हैं। कोरोना संदिग्ध लोगों का टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। वहीं मंडी में सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान जारी है। इसके अलावा ओखला मंडी में भी बड़ी मात्रा में स्क्रीनिंग हुई। यहां 500 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई और लगभग 25 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपल लिया गया। ओखला मंडी को भी सैनिटाइज कराया गया है।

दिल्ली में 6 डॉक्टर कोरोना वायरस से पॉजिटिव

देश की राजधानी दिल्ली में 6 डॉक्टर कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें हिन्दू राव अस्पताल के तीन और कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भी तीन और डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने रेड जोन में भी दुकानों को खोलने की अनुमति दी

महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर रेड जोन में भी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। हालांकि मॉल्स और प्लाजा में किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है। वहीं सैलून की दुकानों को अभी खोलने की इजाजत नहीं है।

बीएसएफ की 126 बटालियन के 25 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात बीएसएफ की 126 बटालियन के 25 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। 126 बटालियन से अब तक कुल 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं अब तक बीएसएफ के 42 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है।

केरल में आज नहीं मिला कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित मरीज

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में केरल सबसे आगे है। वहीं केरल में आज कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। इसके साथ ही राज्य में आज कोरोना वायरस का एक मरीज ठीक हुआ है। अब तक केरल में कोरोना वायरस के 401 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 95 एक्टिव केस हैं।

ग्रेटर नोएडा में आज 8 नए कोरोना वायरस के मरीज

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं ग्रेटर नोएडा में आज 8 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 167 पहुंचा गया है। वहीं नोएडा में आज 7 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

कल से उत्तर प्रदेश के ग्रीन जोन वाले जिलों में होगा बसों का संचालन

कल से उत्तर प्रदेश के ग्रीन जोन वाले जिलों में बसों का संचालन होगा। 50 फीसदी सीटों के साथ संचालन किया जाएगा। इनका संचालन जिले की सीमाओं में ही होगा। वहीं टैक्सी शहर के भीतर सिर्फ दो सवारियों को बैठा के चल सकती है।

आंध्र प्रदेश में शराब के दामों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

आंध्र प्रदेश सरकार ने शराब के दामों में 25 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि इस बढ़ोतरी का मकसद शराब की दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने से है। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कोविड-19 को लेकर उठाए गए कदमों और लॉकडाउन को खत्म करने की योजना के बारे समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी को और अधिक लागू करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

राजस्थान में कोरोना के 60 नए केस, 3 लोगों की मौत

राजस्थान में आज (रविवार) दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3 मौतों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2832 पहुंच गई है, वहीं अब तक 71 मरीजों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ेंः गोकशी की रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली बरतने पर सात पुलिसकर्मी निलंबित

दिल्ली: कापसहेड़ा में एक ही टायलेट यूज करने से 41 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव!

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में शनिवार को एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कापसहेड़ा इलाके की 'ठेके वाली गली' में एक ही बिल्डिंग में पाए गए 41 कोरोना मरीजों के पीछे कहीं ना कहीं घनी आबादी को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

हरियाणा में अब तक कोरोना के 421 केस, 5 की मौत

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 421 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 242 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः PGI में सफल हुआ एमडब्ल्यू वैक्सीन का पहला फेज, जल्द ही आ सकती है अच्छी खबर

आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए केस

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए केस सामने आए हैं। जिसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1583 पहुंच गई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 488 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा अभी 1062 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली: सीआरपीएफ मुख्यालय किया गया सील

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है। मुख्यालय की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा। अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति को बिल्डिंग में जाने की इजाजत नहीं है।

ये भी पढ़ेंः किसानों की बल्ले-बल्ले, प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी योजना से अब मिल रहा फायदा

कर्नाटक में अब तक 606 कोरोना मरीज, 25 लोगों की गई जान

कर्नाटक में अब तक कोरोना के 606 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 25 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 282 कोरोना मरीज अभी तक ठीक हो गए हैं।

यूपी में कोरोना के 21 नए पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 21 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दरअसल, शनिवार को 1033 सैंपलों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 21 सैंपलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के नए मामलों में उन्नाव और कन्नौज का एक-एक मरीज लखनऊ के 3 और आगरा के 16 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ेंः IAS अधिकारी ने ट्वीट में जमाती को बताया नायक, मीडिया पर साधा निशाना

केजीएमयू के ऊपर से डॉक्टर्स पर पुष्प वर्षा

भारतीय सेना ने कोरोना संकट में डॉक्टर्स की सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए केजीएमयू के ऊपर पुष्प वर्षा की ।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/05/WhatsApp-Video-2020-05-03-at-10.26.48-AM.mp4"][/video]

दिल्लीः पुलिस वार मेमोरियल पर फूलों की बौछार

भारतीय वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर ने पुलिस अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए दिल्ली में पुलिस वार मेमोरियल पर फूलों की बौछार की।

सेना का प्लान :आसमान से पुष्प वर्षा, समुद्र किनारे जगजगाहट

कोरोना योद्धाओं को आज भारत की तीनों सेनाएं सलामी देंगी। आज सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा करेंगे। ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः यहां नहीं खुलेंगी सैलून, ब्यूटी पार्लर और शराब की दुकानें, इन राज्यों ने लगाई रोक

ओडिशा में कोरोना के 2 नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 159

देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 26535 पहुंची, कुल आंकड़ा 37 हजार पार

ये भी पढ़ेंः CM और राज्यपाल में आर-पार की जंग, ममता के खत पर बोले धनखड़- अब बर्दाश्‍त नहीं

कानपुर में 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 11 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एसएसपी पीआरओ और महिला एलआईयू इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इंस्पेक्टर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है. इसके अलावा सिपाही की 3 साल की बेटी भी कोरोना से संक्रमित है. कानपुर में अब तक कुल 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं कोरोना मरीजों की संख्या 227 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार पार

महाराष्ट्र में अबतक 12296 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें 521 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मुंबई में कोरोना के पॉजिटिव केस का आंकड़ा 8351 तक पहुंच गया है, जबकि 322 लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में मातोश्री में तैनात 3 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले मातोश्री के बाहर एक चायवाले के टेस्ट पॉजिटिव आया था। जबकि सीएम आवास वर्षा में भी तैनात दो महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। धारावी नें भी महाराष्ट्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है, जहां लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story