×

जौनपुर जिलाधिकारी के हाथों मिला उपकरण तो खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे

 बच्चों में विभिन्न कौशल व कलाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विशेषकर दिव्यांग बच्चों को अपनी शारीरिक व मानसिक सीमाओं का विस्तार करते हुए अपनी कल्पनाओं को साकार रूप देने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिये।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 13 March 2021 8:19 PM IST
जौनपुर जिलाधिकारी के हाथों मिला उपकरण तो खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे
X
बच्चों में विभिन्न कौशल व कलाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विशेषकर दिव्यांग बच्चों को अपनी शारीरिक व मानसिक सीमाओं

जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को बीआरसी सिकरारा परिसर में आयोजित दिव्यांग बच्चो को उपकरण वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 419 दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से जरूरत का उपकरण वितरण किया तो उनके खुशी का ठिकाना नही रहा।

सहयोग व प्रशंसा की आवश्यकता

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को विशेष स्नेह, सहयोग व प्रशंसा की आवश्यकता है। दिव्यांग बच्चे प्रतिभा के धनी हैं, उन्हें कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के अलावा अन्य कलाओं व शिल्पों के प्रति रूचि होना भी जरूरी है।

बच्चों में विभिन्न कौशल व कलाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विशेषकर दिव्यांग बच्चों को अपनी शारीरिक व मानसिक सीमाओं का विस्तार करते हुए अपनी कल्पनाओं को साकार रूप देने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिये।

jaunpur

यह पढ़ें...जौनपुर DM ने बांटे स्कूली बैग, बोले बच्चों को संवारने में शिक्षक अहम

दिव्यांग बच्चे की मां ने किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के बाद दिव्यांग बच्चे की मां के हाथों से फीता कटवाकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में आए सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चो को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, बैशाखी, छड़ी, रोलेस्टर, एमआरकिट, ब्रेल स्लेट, ब्रेल किट, फोल्डिंग छड़ी, स्मार्ट केन, कान की मशीन व उपकरणों की बैटरी वितरित किया गया।

jaunpur

यह पढ़ें...फिर तबाही मचाएगा कोरोना! इन राज्यों में मचा हाहाकार, 83 दिन में सबसे ज्यादा केस

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ

कार्यक्रम में बीडीओ डा. छोटेलाल तिवारी, बीईओ राजीव यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक शोभा तिवारी, शशिधर उपाध्याय, विवेक सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामजीत मौर्य, अनुपम श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे। संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने किया।

कपिल देव मौर्य जौनपुर



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story