×

जौनपुर: ग्रामीणों ने DM से की आवास एवं बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकासखंड डोभी के बरडीहा ग्राम पंचायत में चौपाल लगा कर चौपाल में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी किया।

Monika
Published on: 25 Feb 2021 10:44 PM IST
जौनपुर: ग्रामीणों ने DM से की आवास एवं बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत
X
जौनपुर: DM ने लगाई चौपाल, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत की ली जानकारी

जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकासखंड डोभी के बरडीहा ग्राम पंचायत में चौपाल लगा कर चौपाल में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी किया। गांव के सड़क की स्थिति सही नहीं होने के कारण पीएमजेएसवाई स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

गाइडलाइन के तहत कार्य कराया गया है कि नहीं

ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई की विद्युत विभाग के द्वारा ऐसे जगह पर खम्भे गाड़ दिए गए हैं जहां पर कोई नहीं रहता जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी राम दरस चौधरी को निर्देश दिया कि प्रत्येक मजरे का सत्यापन करें और देखें कि बजाज कंपनी के द्वारा सौभाग्य योजना के गाइडलाइन के तहत कार्य कराया गया है कि नहीं और कराए गए कार्यों का सत्यापन भी करें। उन्होंने बिजली बिल के शिकायतों का सत्यापन भी कराए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी गांव में अपात्र लोगों को आवास दी गई है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह को निर्देश दिया कि सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गांव में 143 लोगों को शौचालय दिया गया है, जिलाधिकारी ने अवशेष लोगों को भी शौचालय बनाए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वरासत से वंचित लोगों का वरासत जल्द से जल्द कराए कराए जाने का निर्देश लेखपाल को दिया। गांव में माइनर का सर्वे कराकर प्रोजेक्ट बनाने और मनरेगा के तहत सफाई कराए जाने का निर्देश दिया। चौपाल में अवैध कब्जे, कोटेदार के द्वारा राशन वितरण की भी विस्तार से समीक्षा की गई।

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा, सरकार के साथ स्कूल प्रबंधन भी अलर्ट

बस्ती में नाली की साफ-सफाई तथा हैंडपंप की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि 14वें वित्त से किए गए पिछले 02 साल के कार्यों का भौतिक सत्यापन कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय की दीवाल पर राज्य वित्त, मनरेगा एवं अन्य से कराए गए कार्य लिखवाई जाए। गांव में जल निकासी को व्यवस्था को सॉलिड़ वेस्ट मैनेजमेंट के तह ततहत सुदृढ़ किया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बरडीहा के हरिजन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि बस्ती में लगे खम्बे टेढ़े हो गए हैं जिसे ठीक कराने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत वीके गुप्ता को दिया और बस्ती में नाली की साफ-सफाई तथा हैंडपंप की व्यवस्था सुदृढ़ कराने का निर्देश डीपीआरओ को दिया।

कपिल देव मौर्य जौनपुर

ये भी पढ़ें : झांसी: केबिल चोरी मामले में रिसीवर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story