×

जौनपुर: सपाइयों ने मनाई स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती, अर्पित किया श्रद्धा सुमन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत सपा नेताओं ने उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया और उनके दिखाये, राह पर चल कर समाज सेवा का व्रत लिया गया।

Monika
Published on: 24 Jan 2021 6:52 PM IST
जौनपुर: सपाइयों ने मनाई स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती, अर्पित किया श्रद्धा सुमन
X
: सपाइयों ने स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद

जौनपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत सपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया और उनके दिखाये, राह पर चल कर समाज सेवा का व्रत लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की कर्पूरी ठाकुर का जीवन गरीब कमजोर पिछड़ो की लडाई करते बीता था।

पहले अतिपिछड़े समाज से मुख्यमंत्री रहे

वे देश के पहले अतिपिछड़े समाज से मुख्यमंत्री हुए और मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कमजोरो के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया आज जो पिछड़ो को आरक्षण मिला है सबसे पहले वे बिहार के मुख्यमंत्री होने के बाद आरक्षण लागू किया था। वे देश को आजाद कराने में कई बार जेल भी गये समाजवाद के कायम करने के लिए सभी यातनाएं झेले लेकिन कभी भी पिछे नहीं हटे।

ये भी पढ़ें:LAC पर भयानक मुसीबत: चीन ने फिर की धोखेबाज़ी, भारी संख्या में दुशमन सेना

ये सभी रहे उपस्थित

आज भाजपा सरकार में जो हालत इस देश में है कहीं न कहीं स्व ठाकुर की आत्मा दुःखी होगी आज जरूरत है उनकी सोच को हमलोग मिलकर आगे बढाने का काम करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंता यादव, राजन यादव,राहुल त्रिपाठी,राजदेव यादव, अनवारुल हक, बाबा यादव, गामा सोनकर, अमजद आदि उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित किये। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

कपिल देव मौर्य

ये भी पढ़ें : हमीरपुर: पहले टीबी मरीजों को दवा, फिर डॉ.दिनेश और मंजू का दूसरा काम

ये भी पढ़ें : Hardoi: शातिर चोरों का पर्दाफाश, ऐसी बड़ी घटनाओं को देते थे अंजाम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story