TRENDING TAGS :
जौनपुर में ऐसे मनाया गया गणतंत्र दिवस, राज्य मंत्री ने किया ध्वजारोहण
परेड का नेतृत्व विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मछली शहर द्वारा किया गया। परेड में कुल 08 टोलियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें सिविल पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड तथा एक टोली प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी की है
जौनपुर: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया है। इस क्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के उपरान्त आयोजित परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों सहित पुलिसकर्मियों को देश के संविधान की रक्षा करने व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: सीएम रावत ने 72वें गणतंत्र दिवस पर सीएम आवास में किया ध्वजारोहण
परेड का नेतृत्व विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मछली शहर द्वारा किया गया
परेड का नेतृत्व विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मछली शहर द्वारा किया गया। परेड में कुल 08 टोलियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें सिविल पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड तथा एक टोली प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी की है, इसके अलावा मोटर साइकिल दस्ता, पीआरवी वाहन, वज्र वाहन, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट, फायर ब्रिगेड, एसओजी टीम द्वारा भाग लिया गया।
jaunpur-matter (PC: social media)
जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा द्वारा परेड में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली टोलियों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान जनपदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक, मनमोहक झांकिया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पुलिस लाइन के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत करने वालों स्वागत पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा किया गया।
jaunpur-matter (PC: social media)
ये भी पढ़ें:लालकिले पर किसान-पुलिस: झंडे फहराने से बढ़ा बवाल, दिल्ली में बंद इंटरनेट
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री यादव एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा पुलिस लाइन पीआरबी में नियुक्त कमांडर, सब कमांडर व पायलट को 112 यूपी आपात सेवा के अंतर्गत अधिक इवेंट निष्पादित करते हुए भी उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाए रखते हुए आमजन को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक 112 यूपी लखनऊ द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और शुभकामनाएं दी गई। साथ ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए 22पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।