×

जौनपुर: सांसद श्याम सिंह यादव ने ज्वाला और कृष्णा की मौत पर जताया दुख

सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि खबर मिली है कि घटना के तीन दिन बाद तक हत्यारे पुलिस जनों को गिरफ्तार न किया जाना पुलिस प्रशासन की कार्रवाही को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।

Shraddha Khare
Published on: 15 Feb 2021 7:12 PM IST
जौनपुर: सांसद श्याम सिंह यादव ने ज्वाला और कृष्णा की मौत पर जताया दुख
X
जौनपुर: सांसद श्याम सिंह यादव ने ज्वाला और कृष्णा की मौत पर जताया दुख

जौनपुर। जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव ने सपा के पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव एवं पुलिस हिरासत में चक मिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना किया है कि ईश्वर दोनों मृतको की आत्माओं को शान्ति प्रदान करे एवं परिजनों को इस महान पीड़ा को सहन करने की शक्ति दे।

पुलिस के बर्बरता की निन्दा की गई

जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव ने चक मिर्जापुर की घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही पुलिस के बर्बरता की निन्दा किया और कहा कि पुलिस उस युवक को लुटेरा बता दी जिसके ऊपर आज तक 107 तक का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस ने ऐसा क्यों किया यह तो न्यायिक जांच से साफ हो सकेगा। सांसद ने इस घटना को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश की पुलिस को इतनी छूट दे रखी है कि वह निरपराध युवकों की हत्या तक करने लगी है। इसकी जितनी निन्दा किया जाये कम होगा।

तीन दिन बाद तक हत्यारे को नहीं किया गिरफ्तार

सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि खबर मिली है कि घटना के तीन दिन बाद तक हत्यारे पुलिस जनों को गिरफ्तार न किया जाना पुलिस प्रशासन की कार्रवाही को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है। पुलिस सरकारी कर्मचारी है उसे तो तत्काल गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा न होना संकेत करता है कि विभाग के अधिकारी हत्यारे पुलिस वालों को कहीं न कहीं बचाने में जुटे हुए हैं। यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो इस मुद्दे को सदन में उठाया जायेगा। सरकार त्वरित कार्यवाही करने के साथ इस कमाऊ पूत के परिजनों को कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा दे।

jwala prasad yadav

ये भी पढ़े....औरैया: यातायात पुलिस व एआरटीओ ने संयुक्त रूप से किए 45 वाहनों के चालान

सांसद श्याम सिंह यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की

पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से जनपद की राजनीति में एक ऐसा अवसान आ गया है जिसकी पूर्ति असम्भव है। ज्वाला प्रसाद यादव जी प्रगति शील विचारधारा के राजनैतिक व्यक्ति रहे है। समाज की सेवा करना उनका एक मात्र लक्ष्य रहता था। सांसद जी ने कहा हमारा व्यक्तिगत संबंध होने के कारण हमें ज्वाला प्रसाद यादव के निधन से व्यक्तिगत क्षति हुई है । ईश्वर दोनों उपरोक्त की आत्मा को शांति प्रदान करे।

रिपोर्ट : कपिल देव मौर्य

ये भी पढ़े....पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के दामों में वृद्धि कांग्रेस ने दी चेतावनी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story