×

जौनपुर में बोले गिरीश चंद्र, युवकों को रोजगार उपलब्ध करा आत्मनिर्भर बना रही सरकार

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी 2021 तक चलने वाले "उत्तर प्रदेश दिवस" कार्यक्रम  का शुभारंभ राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

Monika
Published on: 24 Jan 2021 8:50 PM IST
जौनपुर में बोले गिरीश चंद्र, युवकों को रोजगार उपलब्ध करा आत्मनिर्भर बना रही सरकार
X
MYSY और PMEGP योजना के तरह 70 लाख रुपये का चेक मंत्री के हाथ किया गया वितरित

जौनपुर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी 2021 तक चलने वाले "उत्तर प्रदेश दिवस" कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है तथा अपने परंपरागत व्यवसाय करने वालों को जैसे कुम्हार, हलवाई, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन ,प्लंबर आदि को प्रशिक्षण दिलाकर टूल किट उपलब्ध करवा रही है जिससे वह वह स्वयं का व्यवसाय कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा आगे बढ़ते हुए महिला- युवा- किसान, सबका विकास सबका सम्मान की थीम के साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मना रही है।

Girish Chandra Yadav

उद्योग विभाग की स्वोजगार योजना

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से जनपद के विभिन्न विभागों विशेष कर उद्योग विभाग की स्वोजगार योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों चन्द्रकेतु सिंह पाली बोरी निर्माण, श्रीमती पिंकी गिरी आर्गैनिक खाद, सर्वेश नमकीन उद्योग, अजय कुमार यादव डेरी उत्पाद एवं सलमान खान आडीओपी ऊनी दरी हेतु लगभग रू. 70.00 लाख का चेक एमवाईएसवाई, पीएमईजीपी एवं टूलकिट प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में मुन्ना हलवाई, श्रीमती नीलम पाल दर्जी , नन्द लाल मौर्य बढई एवं श्रीमती विद्या देवी कुम्हार एवं शिवेन्द्र शर्मा नाई तथा ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती भारती सरोज, श्रीमती संतोषी ,खुशवन्त, सोनू पटेल एंव श्रीमती अनीता को टूलकिट वितरण किया गया।

Girish Chandra Yadav

ये भी पढ़ेंः चीन सीमा सुरक्षा मुद्दे पर राहुल का तंज, बार्डर भूलकर किसानों को रोक रही सरकार

वितरित की गईं ये चीजें

कार्यक्रम में विधायक मडियाहूॅ लीना तिवारी एवं सांसद मछलीशहर प्रतिनिधि मुन्ना पटेल द्वारा कृषि एवं उद्यान विभाग के कुल 14 प्रगतिशील किसानों को प्रसस्ति प्रमाण-पत्र, कौशल विभाग के 05 लाभार्थियों प्रमाण-पत्र तथा श्रम विभाग के चिकित्सा सुविधा के अन्तर्गत 1285 लाभार्थियों को रू. 3000.00 प्रति श्रमिक उनके खाते में स्थानान्तरित किया गया एवं सन्त रविदास शिक्षा सहायता के अन्तर्गत 100 लाभार्थियों के पुत्र एवं पुत्रियों को जो 10वीं व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश हेतु साइकिल वितरित की गयी ।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्ववेदी, जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट,जिला सेवा योजन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी , जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, उपायुक्त उद्योग एस. एस.रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री जय प्रकाश, सहायक प्रबन्धक उद्योग द्वारा किया गया।

कपिलदेव मौर्या

ये भी पढ़ें : शहादत को सलामः बाॅर्डर पर शहीद सहारनपुर का लाल, परिजनों में मचा कोहराम



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story