×

जौनपुर: पीयू के दो शिक्षकों को मिला अवार्ड, शिक्षा के क्षेत्र में दिया बड़ा योगदान

ग्रीन एग्री प्रोफेशनल सोसाइटी धनबाद द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से आए शिक्षाविद एवं वैज्ञानिकों ने कृषि विकास और किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया हैं।

Newstrack
Published on: 14 March 2021 4:44 PM IST
जौनपुर: पीयू के दो शिक्षकों को मिला अवार्ड, शिक्षा के क्षेत्र में दिया बड़ा योगदान
X
जौनपुर: पीयू के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला अवार्ड, शिक्षा क्षेत्र में दिया योगदान (PC: social media)

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टीडी पीजी कॉलेज के पादप प्रजनन विभाग के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय परिसर के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को धनबाद झारखंड में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिष्ठित उपलब्धि अवार्ड दिया गया है। संबोधि रिट्रीट धनबाद, झारखंड में कृषकों की आय दुगुनी करने के संबंध में 13-14 मार्च को आयोजित हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डॉ आलोक कुमार सिंह को कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा डॉ मनोज मिश्र को विज्ञान एवं कृषि संचार में उत्कृष्ट योगदान लिए प्रतिष्ठित उपलब्धि पुरस्कार दिया गया है।

ये भी पढ़ें:सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव पहुंचे इटावा, प्रसपा प्रमुख पर साधा निशाना

jaunpur jaunpur (PC: social media)

कृषि विकास और किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया हैं

ग्रीन एग्री प्रोफेशनल सोसाइटी धनबाद द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से आए शिक्षाविद एवं वैज्ञानिकों ने कृषि विकास और किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया हैं। पुरस्कार की घोषणा के समय भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के प्रमुख डॉ रमन पिल्लई मुथुरमन, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलसचिव डॉ. मिनहाज हक,संगोष्ठी के मुख्य संयोजक चावल अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ब्रजेंद्र परमार सहित देश के 24 राज्यों के 150 कृषि वैज्ञानिक,प्रतिभागी एवं विशिष्ट शिक्षाविद सभागार में मौजूद रहे।

jaunpur jaunpur (PC: social media)

ये भी पढ़ें:भारत के रहस्यमयी मंदिर: जो माने जाते हैं सबसे चमत्कारी, आइये जाने इनके बारे में

संगोष्ठी में 350 कृषि वैज्ञानिक भी ऑनलाइन उपस्थित रहे

इस संगोष्ठी में 350 कृषि वैज्ञानिक भी ऑनलाइन उपस्थित रहे। कोविड के चलते विश्विद्यालय के दोनों शिक्षक धनबाद के राष्ट्रीय संगोष्ठी में आनलाइन शिरकत किये थे। संगोष्ठी के आयोजकों द्वारा शीघ्र ही शिक्षक द्वय तक सम्मान पत्र प्रेषित किया जाएगा।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story