×

नई शिक्षा नीति की ये खासियत, वेबिनार में हुई इसके फायदों पर चर्चा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय था राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: आयाम एवं चुनौतियां।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 18 Sept 2020 8:00 PM IST
नई शिक्षा नीति की ये खासियत, वेबिनार में हुई इसके फायदों पर चर्चा
X
इस शिक्षा नीति में भारतीय परंपराओं के साथ-साथ सभी विधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इसमें आंगनबाड़ी से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा व्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की गई ‌है।

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय था राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: आयाम एवं चुनौतियां। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस शिक्षा नीति में भारतीय परंपराओं के साथ-साथ सभी विधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इसमें आंगनबाड़ी से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा व्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की गई ‌है।

यह पढ़ें...अब कांपेंगे रेपिस्ट: दोषियों को बनाया जाएगा नपुंसक, सरकार ने जारी कर दिया आदेश

आदान-प्रदान की व्यवस्था

यहीं नहीं वैश्विक आदान-प्रदान की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि भारत विश्वगुरु बन सके। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति भविष्यनोमुखी के साथ-साथ वर्तमान को संवारने वाली है। नई शिक्षा नीति जग से जन तक मनुष्य को मनुष्यता से आधार से आकाश तक को समेकित करते हुए आगे जाने का प्रावधान है भारतीय अस्मिता एवं मूल्यवर्धन को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बनाया गया है श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने बताया कि भाषाओं के संबंध में संस्कारों के प्रति आग्रह है इस नई शिक्षा नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

यह पढ़ें....UP में बंपर नौकरियां: हुईं साढ़े तीन लाख से ज्यादा भर्तियां, खाली पद भरने के आदेश

education सोशल मीडिया से

2025 तक नामांकन शत-प्रतिशत करना है नई शिक्षा नीति का ध्यान है। नई शिक्षा नीति के चार प्रमुख विशेषताएं हैं जो कि समग्रता एकात्मता सभी का मुख्यधारा में समायोजन भविष्य मुखी है। जय जवान- जय किसान,जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान भी नई शिक्षा नीति का मूल मंत्र है । जिज्ञासा रचनात्मकता संकल्प बाध्यता वाला विद्यार्थी तैयार करना ही नई शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य है ।

यह पढ़ें...बृहस्पति ग्रह पर आए कई सारे तूफान, आकार में पृथ्वी से बड़े, जारी हुई तस्वीरें

विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाए

अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि नई शिक्षा नीति बहुआयामी है। इसमें प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक काफी मंथन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाए जा सके। विषय प्रवर्तन आयोजन संयोजक प्रो. अविनाश पाथीर्डीकर और स्वागत प्रो.मानस पांडेय ने किया।संचालन डॉ. आशुतोष सिंह, धन्यवाद ज्ञापन अमित वत्स ने किया। इस अवसर पर डॉ सुरजीत कुमार, प्रो वंदना राय, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ आलोक सिंह, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ सुनील कुमार, प्रो एच सी पुरोहित , डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रो अजय वाघ, प्रशांत यादव बिद्युत मल, नितिन चौहान आदि उपस्थित थे।

कपिल देव मौर्य जौनपुर

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story