TRENDING TAGS :
झांसी बना आदर्शः रेलवे ने यात्रियों को कोरोना से बचाने के लिए की ये पहल
कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए इंडियन रेलवे स्वास्थ्य मंत्रालय के सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कर रहा है। रेलवे ने सभी यात्रियों और कर्मचारियों को फेस मास्क लगाने और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं।
झांसी: कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए इंडियन रेलवे स्वास्थ्य मंत्रालय के सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कर रहा है। रेलवे ने सभी यात्रियों और कर्मचारियों को फेस मास्क लगाने और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना महामारी के चलते रेलवे की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। इंडियन रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक वेडिंग मशीन, ऑटोमेटेड फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीनों की शुरुआत कर दी है। यह मशीन झांसी, ग्वालियर, चित्रकूट व बांदा रेलवे स्टेशन पर जल्द से जल्द लगने जा रही हैं। इसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है।
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 14: अब इंतज़ार हुआ खत्म, टीवी के ये सेलेब्रिटीज आएंगे घर में नजर!
कोरोना महामारी के बीच यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मास्क और सैनिटाइजर आसानी से उपलब्ध कराने के लिए मुख्य स्टेशनों पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें लगानी की प्रक्रिया शुरु कर दी है। मशीनें लगने से यात्रियों को ये सुविधा मिलेगी कि अगर यात्रा के दौरान वह अपना मास्क या सैनिटाइजर लाना भूल गए हैं तो वेंडिंग मशीन के लिए जरिए बटन दबाने के बाद रुपये डालते ही मास्क और सैनिटाइजर ले सकते हैं।
10 रुपये में मिलेंगे दो मास्क
इस संबंध में पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन के लिए टेंडर निकाले गए हैं। जल्द से जल्द चार स्टेशनों पर उक्त मशीन लग जाएगी। उनका कहना है कि वेंडिग मशीन से मात्र 10 रुपये में थ्री लेयर के दो मास्क रुपये डालते ही निकलेंगे। वहीं, मशीन में अलग- अलग दामों के मास्क और सैनिटाइजर भी डाले जाएंगे।
रेलवे बोर्ड ने पदोन्नति पर लगाई रोक, आक्रोश
रेलवे में पदोन्नति के लिए आयोजित होने वाली जनरल डिपार्टमेंटल कंपटेटिव एग्जामिनेशन (जीडीसीई) पर रोक लगाई है। यह रोक 31 मार्च 2022 पर जारी रहेगी। इसको लेकर रेलवे कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
ये भी पढ़ें:अगस्त में हंगामाः Flipcart ला रहा किराना व फैशन का होलसेल, लूट सके तो लूट
बताते हैं कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए स्टेशन मास्टर, गार्ड, टीटीई आदि के पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की जाती थी। परीक्षा पास होने के बाद कर्मचारियों को पदोन्नति मिल जाती थी लेकिन इस बार रेलवे बोर्ड ने पदोन्नति पर पूरी तरह से रोक लगाई है। रेलवे बोर्ड ने पत्र संख्या ई (एनजी)1-2020/पीएम 1/ 9/ दिनांक-6 जुलाई 2020 को लागू किया है। पत्र में कहा है कि रेल सुरक्षा बल को छोड़कर रेलवे के अन्य विभागों की पदोन्नति परीक्षा 31 मार्च 2022 तक नहीं होगी। इसकी जानकारी लगते ही रेलवे कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।