×

Jhansi News : एनसीसी कैंप में कैडिटस को सैल्फ टेस्ट करने का मिलेगा मौकाः कर्नल एच एम प्रिन्जा

Jhansi News : एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ। कैम्प के दौरान शारारिक प्रशिक्षण, फौज के बारे में सिखलाई, हथियार से चाकफियत फायरिंग और ड्रिल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

B.K Kushwaha
Published on: 22 July 2023 3:06 PM GMT
Jhansi News : एनसीसी कैंप में कैडिटस को सैल्फ टेस्ट करने का मिलेगा मौकाः कर्नल एच एम प्रिन्जा
X

Jhansi News : झाँसी। एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी-201 टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झॉसी कैण्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 21 से 30 जुलाई तक चलेगा। उक्त शिविर में जनपद झॉसी एवं ललितपुर के 301 एनसीसी के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का शुभारम्भ कैम्प कमाण्डेंट कर्नल एच एम प्रिन्जा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कैम्प के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय कैम्प में कैडिटस को सैल्फ टेस्ट करने का मौका मिलेगा। कैम्प के दौरान शारारिक प्रशिक्षण, फौज के बारे में सिखलाई, हथियार से चाकफियत फायरिंग और ड्रिल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिविर के दौरान मिलिट्री विषय, मैप रीडिंग, फील्ड काफ्ट, एवं बैटल काफ्ट जैसे विषयों पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त कैडिटों में प्रतियोगी भावना को विकसित करने के लिए बालीवॉल, रस्साकसी, ड्रिल, टैन्ट पिचिंग, स्वच्छता, सम्भाषण तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा। कैम्प कमाण्डेंट द्वारा शिविर में सम्मिलित सभी एनसीसी कैटिसों को कैम्प के दौरान पूर्ण अनुशासन में रहने पर जोर दिया गया। साथ ही एनसीसी कैडिटस को एनसीसी के प्रमाणपत्र ए ‘‘बी‘‘ तथा ‘‘सी‘‘ से विभिन्न नौकरियों में मिलने वाले लाभ से भी अवगत कराया। उक्त शिविर मे 56 यू०पी बटालियन एनसीसी की प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा, डिविर के सूबेदार मेजर जय प्रकार कैम्प में अनुशसन एवं विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण की देखरेख कर रहें है। एनसीसी अधिकारी ले० विजय यादव, ले० धीरेन्द्र यादव, मुईन अख्तर, कृष्ण मोहन गोपाल, बटालियन के समस्त सैन्य प्रशिक्षक अरविन्द विश्वकर्मा, आनन्द सीरौठिया, श्रीचन्द्र वर्मा एवं अन्जना निगम कैम्प की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखें हुये हैं।

B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story