TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अस्पताल का औचक निरीक्षण: दिखा ऐसा नजारा, भड़क गए कमिश्नर

इसी प्रकार बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में भी कर्मचारी सोता हुआ पाया गया। जिसे देख अचंभित हुए और जल्द सारी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।

Newstrack
Published on: 9 July 2020 8:04 PM IST
अस्पताल का औचक निरीक्षण: दिखा ऐसा नजारा, भड़क गए कमिश्नर
X

झाँसी: मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा एवं जनपद नोडल अधिकारी कोविड-19 जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। वहां फैली अव्यवस्थाओं को देख उनकी भृकुटी तन गई। निरीक्षण में अनेक चिकित्सक अनुपस्थित मिले तथा कक्ष में कर्मचारी सोते हुए मिले। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। अस्पताल में विभिन्न कक्षो में पानी की उपलब्धता न होने पर उन्होंने जल्द आपूर्ति सुचारू किए जाने के निर्देश दिए। साफ सफाई भी प्रॉपर नहीं मिली तथा मेडिकल वेस्ट कमरों में ही पड़ा मिला।

निरीक्षण में कई अधिकारियों के गायब मिलने पर जताई नाराजगी

जिला अस्पताल के निरीक्षण पर उन्होंने आकस्मिक विभाग का निरीक्षण किया। वहां काउंसलर श्रीमती मिथिलेश सिंह अनुपस्थित मिली। माइक्रोस्कोपिक सेंटर में कर्मचारी सोता हुआ मिला। इसी प्रकार बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में भी कर्मचारी सोता हुआ पाया गया। जिसे देख अचंभित हुए और जल्द सारी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में नाक, कान, गला कक्ष में चिकित्सक अनुपस्थित मिले।

ये भी पढ़ें- सुशांत की बेइज्जती : सामने आया चौंकाने वाला सच, करीना थी इसमें शामिल

चर्म रोग ओपीडी का खाली मिला। ऑर्थोपेडिक में मरीजों के कटे प्लास्टर मौके पर मिले, जिसे तत्काल हटाते हुए साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। पानी की उपलब्धता हेतु उन्होंने मोटर को जल्द ठीक कराए जाने के निर्देश दिए ताकि पानी की समस्या ना हो। इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन पाइप लाइन की जानकारी ली। बताया गया कि पाइप लाइन चालू नहीं है क्योंकि पाइप कई जगह से लीकेज है मौके पर सिलेंडर रखे पाए गए।

मंडलायुक्त ने झांसी में बढ़ रही मृत्यु दर पर जताई चिंता

जिला अस्पताल के निरीक्षण पर मंडलायुक्त द्वारा जनपद झांसी में कोविड-19 के तहत बढ़ती मृत्यु दर पर चिंता व्यक्त की और कहा कि ऐसे मरीजों जो कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं और वह अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं तो गंभीर बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक उनका प्रोपर इलाज अवश्य करें। ताकि उनका जीवन सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड हास्पिटल में कोरोना के अतिरिक्त अन्य चिकित्सक नहीं जाते हैं इसलिए मृत्यु दर बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- यूपी के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी

उन्होंने जिला अस्पताल में सबसे पहले बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। वहां उपलब्ध ट्रूनेट मशीन का भी मंडलायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सकों को थर्मेल स्कैनर सहित आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराएं। ताकि इलाज करने में करने से पहले मरीज का चेकअप किया जा सके। इस मौके पर जनपद नोडल अधिकारी कोविड रामयज्ञ मिश्र, प्रभारी सीएमएस डा डी एस गुप्ता, डा.गोकुल प्रसाद सहित अन्य चिकित्सक रहे।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा



\
Newstrack

Newstrack

Next Story