×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी विकास प्राधिकरण के निर्माण कार्यों में बुंदेलखंड की छवि दिखनी चाहिए: कमिश्नर

मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने झाँसी विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्यो में बुन्देलखण्ड की छवि दिखनी चाहिए। उन्होने झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे अटल एकता पार्क, हीरोज ग्राउण्ड का उच्र्चीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य को जनवरी 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

Monika
Published on: 18 Dec 2020 9:17 PM IST
झांसी विकास प्राधिकरण के निर्माण कार्यों में बुंदेलखंड की छवि दिखनी चाहिए: कमिश्नर
X
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पात्र गरीबों को आवास देने के लिए तत्परता से कार्य करें

झाँसी: मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने झाँसी विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्यो में बुन्देलखण्ड की छवि दिखनी चाहिए। उन्होने झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे अटल एकता पार्क, हीरोज ग्राउण्ड का उच्र्चीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य को जनवरी 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र ने दिए ये निर्देश

मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (एएचपी) के अन्तर्गत निजी क्षेत्र की सहभागिता से दुर्बल आय वर्ग के भवनों का निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि इस योजना में पात्र गरीबों को आवास देने के लिये तत्परता से कार्य करें ताकि योजना का उददेश्य सार्थक हो सके। इस योजना का उददेश्य भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके के लिये आवास (शहरी) मिशन के अन्र्तगत आर्थिक रुप से कमजोर तथा निम्न आय वर्ग वाले परिवार को लाभान्वित किया जायेगा। कम्पोनेट के अन्तर्गत ईडब्ल्यूएस हेतु अनुमन्य अनुदान के लिये केन्द्रांश 1.5 लाख जबकि 1 लाख का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा तथा 2 लाख लाभार्थी द्वारा दिया जायेगा।

योजना के अंतर्गत मिलेंगे इतने कमरे

इस योजना के अन्तर्गत 22.77 वर्गमीटर कारपेट एरिया में 2 कमरे, एक-एक किचन, शौचालय एवं बाथरुम का निर्माण किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत विकास प्राधिकरणों के साथ निजी विकासकर्ताओं को भी आवास निर्माण हेतु सहभागिता प्रोत्साहित की गयी है। वर्तमान में इस योजना में करारी-01, करारी-05, अम्बावाय-06, सिमराहा-07 के अन्तर्गत कुल 3 हजार 40 आवास का निर्माण कराना है। इसमें कुछ लाभार्थियों द्वारा अभी तक प्रथम किश्त की धनराशि जमा की गयी है। इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें: हाथरस कांड: CBI ने यूपी सरकार का दावा किया झूठा, प्रियंका बोलीं- सत्यमेव जयते

2031 के मास्टर प्लान में योजना तैयार करने के निर्देश

मास्टर प्लान 2031 के सम्बन्ध में एक प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने झांसी महानगर तथा आमजन की आवश्यकताओं के दृष्टिगत योजना तैयार करने के निर्देश दिये। इस प्लान में विभिन्न गतिविधियों के साथ ही आमजन की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देना होगा। उन्होने यह भी कहा कि शहर का विकास इस प्रकार से हो कि आवासीय क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियां प्रस्तावित नही होनी चाहिए।

मण्डलायुक्त ने प्रवर्तन की धीमी कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जोनवार समीक्षा में सम्बन्धित अवर अभियंताओं को ध्वस्तीकरण की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने जल संरक्षण के अन्तर्गत आवासीय/अनावासीय भवनों में मानचित्र के अनुसार रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगवाने पर सम्बन्धित भवन स्वामी को नोटिस दिये जाने के साथ ही प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें: बागपत किसान आंदोलन: अब दिल्ली के बाद यहां की बारी, कल से होगा चक्का जाम

वन टाइम सेटलमेंट योजना (ओटीएस)

ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम की समीक्षा करते हुये पाया कि 07 दिन की अवधि से अधिक समय होने पर 02 लम्बित मानचित्रों पर शीध्र निर्णय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार एकमुश्त समाधान योजना में ओटीएस न कराने वाले डिफाल्टरों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में प्राधिकरण के सचिव के द्वारा अवगत कराया गया कि आवासीय एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना (ओटीएस) के अन्तर्गत प्राधिकरण की बेतवा बिहार आवासीय योजना में 06 डिफाल्टर, वीरांगना नगर आवासीय योजना में 21 डिफाल्टर एवं झलकारीबाई व्यवसायिक काम्प्लेक्स में 01 डिफाल्टर सहित कुल 28 डिफाल्टर चिन्हित किये गये है, जिसमें कुल धनराशि 89.75 लाख आकंलित की गयी है।

इसमें सम्पर्क करने पर केवल 02 डिफाल्टर जिसमें से 01 बेतवा बिहार एवं 01 वीरांगना आवासीय कालोनी के आवंटियों द्वारा ओटीएस कराया गया है, जिसमें प्राधिकरण कोष में 5.26 लाख रुपये जमा किया गया है। शेष 26 आवंटियों के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित अभियंता सीधे जाकर वार्ता करें और निर्धारित समय तक ओटीएस न कराने पर निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: रेलवे स्टेशन पर बेकाबू कार का कहर, कई यात्री घायल, अधिकारियों में हड़कंप

कॉमर्शियल काम्प्लेक्स/पार्किंग प्लेस बनाने की योजना

बैठक में प्राधिकरण की आवासीय, व्यवसायिक योजनाओं तथा लेण्डबैंक (पूलिंग) के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण को अपनी आय बढाने के लिये ऐसे स्थलो को चिन्हित करना होगा कि जिन बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नही है, ऐसे क्षेत्रों में जो पुराने मकान कोई व्यक्ति बेचना चाहता है उसे खरीद कर कॉमर्शियल काम्प्लेक्स/पार्किंग प्लेस बनाने की योजना पर विचार करना होगा जिससे प्राधिकरण को लाभ के साथ ही आमजन को भी सुविधायें मिल सकेगी। बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि पं0 दीनदयाल सभागार के उच्र्चीकरण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।

इसी प्रकार झांसी अरबन हाट (बुन्देलखण्ड शिल्पग्राम) विकसित किया गया है। ग्वलियर-कानपुर हाईवे मुस्तरा रेलवे स्टेशन तक 24 मीटर सड़क चैडीकरण का कार्य तथा शिवपुरी रोड राजघाट कालोनी के सामने से नहर के साथ गढिय़ा गांव तक मास्टर प्लान रोड 4.9 किमी का निर्माण कार्य के सम्बन्ध में प्रगति आख्या से अवगत कराया, जिस पर मण्डलायुक्त इन दोनो कार्यो तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश दीक्षित, सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित प्राधिकरण के अभियंता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बीके कुशवाहा



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story