×

पकड़ा गया शातिर चोरों का गैंग, हर चौथे दिन करते थे चोरी, ऐसे हुआ खुलासा

एसपी सिटी ने बताया कि कुछ दिनों से सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही थी। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसओजी, सर्विलांस टीम और सीपरी बाजार थाने की पुलिस को चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।

Newstrack
Published on: 9 Aug 2020 9:13 AM IST
पकड़ा गया शातिर चोरों का गैंग, हर चौथे दिन करते थे चोरी, ऐसे हुआ खुलासा
X
Jhansi police

झाँसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एसओजी, सर्विलांस टीम व सीपरी बाजार पुलिस ने बदमाशों को संरक्षण देने वाले होटल मैनेंजर, चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफा दुकानदार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के नौ मोबाइल फोन व जेवरात बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल श्रीवास्तव ने पत्रकारों को दी है।

ये भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा कदम: यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा, होगी ये सुविधा…

एसपी सिटी ने बताया कि कुछ दिनों से सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही थी। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसओजी, सर्विलांस टीम और सीपरी बाजार थाने की पुलिस को चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत टीमें चोरी करने वाले बदमाशों के खिलाफ एसएसपी दिनेश कुमार पी और सीओ सिटी संग्राम सिंह के निर्देश पर अभियान चला रही थी।

सूचना मिली कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित राजघाट कालोनी के पास शंकर जी मंदिर के मनोरंजन गृह में दो बदमाश बैठे हैं। वह वारदात करने की फिराक में है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान होटल मैनेजर और सर्राफा दुकानदार व अपने साथी का नाम बताया। इस आधार पर टीम ने दबिश देकर तीन और लोगों को पकड़ लिया। निशानदेही पर मोबाइल फोन व जेवरात बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें: मनोरंजन उद्योग से जुड़ने का मिलेगा अवसर, इस संस्था ने उठाया बड़ा कदम

हर चौथे दिन करते थे चोरी की वारदात

पंकज ने बताया कि उसने अपनी गैंग के साथ सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सैकड़ो चोरी की वारदातें की है। हर चौथे दिन चोरी की वारदात करते थे। चोरी की वारदात करने के बाद वह इलाइट चौराहा पर स्थित एक होटल में रुक जाते थे। इसके बाद शौक करते थे। चोरी के जेवरात ज्वैलर्स की दुकान पर बेचते थे। पंकज का कहना है कि वह हर गली और मोहल्ले में जाते थे। जिस कमरे का दरवाजा खुला मिल जाता था तो उस कमरे में घुसकर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करते थे। उसका कहना है कि कभी छत से प्रवेश करते थे, तो कभी जाल से फांदकर आंगन परिसर में घुस जाते थे।

ऐसे बेचते थे माल

पंकज रायकवार ने बताया कि चोरी किए गए मोबाइल फोन को होटल मैनेजर दीपक यादव को बेचते थे। इसके कहने पर होटल में रुकते थे। बाद में दीपक यादव चोरी के मोबाइल फोन बेचकर पैसा उन लोगों को देता था। इसके अलावा चोरी के जेवरात आभा ज्वलैर्स संचालक श्याम सोनी को बेचते थे। यहां से पुलिस टीम ने जेवरात व नौ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

यह लोग हुए गिरफ्तार

दतिया के थाना कोतवाली के मुरारी मोहल्ले व हाल मसीहागंज की नाथ की कोठी के पास रहने वाले पंकज रायकवार, आवास विकास कालोनी निवासी रिषभ अहिरवार, कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर गेट मोहल्ले में रहने वाले दीपक यादव, नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मैरी निवासी अखंड प्रताप उर्फ गुल्लू यादव व मसीहागंज नाथ की कोठी के पास रहने वाले श्याम सोनी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें श्याम सोनी की सर्राफा की दुकान हैं जबकि दीपक यादव होटल मैनेजर है। पुलिस के मुताबिक पंकज पर 15 और रिषभ अहिरवार के खिलाफ 8 मुकदमे पंजीकृत है।

इस टीम को मिली सफलता

एसओजी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी जितेन्द्र तक्खर, सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, महीसागंज चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह, लहर गिर्द चौकी प्रभारी सुबोध सिंह, सर्विलांस टीम सदस्य दुर्गेश चौहान, मनोज कुमार, एसओजी टीम के सदस्य योगेन्द्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, पदम गोस्वामी, प्रदीप सेंगर, सीपरी बाजार थाना के सदस्य अनुज कुमार, कुलदीप कुमार आदि लोग शामिल रहे है।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: B.Ed Exam 2020: प्रशासन की तैयारियां पूरी, 43 केंद्रों पर होगी परीक्षा

Newstrack

Newstrack

Next Story