×

थमेगा कोरोना का प्रसार: सबकी भागीदारी जरुरी, डीआरएम ने उठाया ये कदम

झाँसी मंडल में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु जन आन्दोलन के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये गये। इस आयोजन के तहत मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण में श्रीमाथुर द्वारा मंडल कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Oct 2020 8:31 PM IST
थमेगा कोरोना का प्रसार: सबकी भागीदारी जरुरी, डीआरएम ने उठाया ये कदम
X
दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखना तथा हाथों को समय-समय पर नियमित रूप से साबुन से धोने जैसे महत्पूर्व कार्यों से जुडी शपथ ग्रहण करायी गयी।

झाँसी: प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु ट्वीट के माध्यम से आव्हान कर जन आन्दोलन में भागीदारी हेतु अपील की। रेल मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुपालन में मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के दिशानिर्देशन में झाँसी मंडल में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु जन आन्दोलन के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये गये। इस आयोजन के तहत मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण में श्रीमाथुर द्वारा मंडल कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी।

जिसके अंतर्गत सभी ने कोविड-19 से सदैव सतर्क रहने, जागरूक रहने, संक्रमण से जुडे खतरों के बारे में पूर्ण जानकारी रखने, विषाणु के प्रसार की रोकथाम सम्बंधित व्यवहार का अनुसरण करने तथा दूसरों को भी गलतियां करने से रोकना, मास्क / फेस कवर सदैव पहने रहना, दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखना तथा हाथों को समय-समय पर नियमित रूप से साबुन से धोने जैसे महत्पूर्व कार्यों से जुडी शपथ ग्रहण करायी गयी।

यह पढ़ें....सपा नेता गिरफ्तार: शिकायत लेकर पहुंचे थे थाने, पुलिस ने कर दिया लॉकअप में बंद

प्रोटोकॉल के अनुपालन में ढील

श्रीमाथुर ने कहा की आजकल देखा जा रहा है कि लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण के सम्बंधित प्रोटोकॉल के अनुपालन में ढील बरती जा रही है। इस कारण से कई देशों में इस बिमारी से जुड़े केसों की संख्या में निरंतर गिराव के बाद भी अचानक उझाल देखा गया है। आगामी त्योहारों को देखते हुए हमें अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जिसमें निरंतर हाथों का साबुन से 20 सेकंड तक धोना तथा मास्क का सही तरीके से प्रयोग एवं दूसरों से 06 फिट की दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है।

jhansi सोशल मीडिया से फोटो

कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अतिरिक्त सभी स्टेशनों जैसे झाँसी, ग्वालियर, दतिया, डबरा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, उरई, खजुराहो सहित अन्य सभी स्टेशनों, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय, कोचिंग डिपो, कार्मिक विभाग तथा अन्य कार्यालयों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु जन आन्दोलन सम्बंधित बैनर प्रदर्शित करते हुए शपथ ग्रहण कराई गयी। जन आन्दोलन के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु मंडल के स्टेशनों पर उपलब्ध उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से सभी रेलकर्मियों के साथ-साथ स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को भी इस जन आन्दोलन में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया गया।

यह पढ़ें....चीनी टेलीकॉम कंपनी खतरनाक: भारत के खिलाफ रच रही साजिश, हुआ बड़ा दावा

यात्रियों को इस अभियान से जोड़ना अतिआवश्यक

रेलगाड़ियों के संचालन में लगातार बढ़ोतरी के द्रष्टिगत यात्रियों को इस अभियान से जोड़ना अतिआवश्यक है, इस कारण से हर स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु यात्रियों व रेलकर्मियों को सभी माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। साथ-साथ यह भी बताया जा रहा है की जब तक वैक्सीन नहीं, मास्क और उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें, जिससे इस विषाणु के संक्रमण से बचा जा सके।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) अमित सेंगर एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित सहित अन्य शाखाधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर - बी के कुशवाहा

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story