×

माल भाड़े आय का नया रिकॉर्ड जारी, झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने दी ये जानकारी

मंडल द्वारा माह अक्टूबर 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11710 डिब्बों में कुल 660938 टन माल का लदान किया गया। इस अभूतपूर्व लदान से मंडल द्वारा 69,19,59,830 रु. का राजस्व अर्जन किया गया।

Monika
Published on: 3 Dec 2020 9:22 PM IST
माल भाड़े आय का नया रिकॉर्ड जारी, झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने दी ये जानकारी
X
माल भाड़े का उच्चतम लदान एवं आय प्राप्ति नया रिकॉर्ड: डीआरएम

झाँसी: मंडल द्वारा माह अक्टूबर 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11710 डिब्बों में कुल 660938 टन माल का लदान किया गया। इस अभूतपूर्व लदान से मंडल द्वारा 69,19,59,830 रु. का राजस्व अर्जन किया गया। इस बढ़ोतरी की तुलना इस बात से तय की जा सकती है कि पिछले वर्षा माह अक्टूबर-19 में मंडल द्वारा 8772 वैगनों में 474249 टन माल के लदान अथवा परिवहन से 40,49,89,600 रु. का राजस्व अर्जन किया था। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने पत्रकारों को दी है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार वर्ष-2020 माह अक्टूबर के प्रदर्शन अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में माल लदान हेतु वैगनों की संख्या में 33.49 प्रतिशत, माल लदान के वजन में 39.31 प्रतिशत तथा राजस्व अर्जन में 70.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है । इस वृद्धि के साथ 69,19,59,830 रु. का राजस्व, मंडल द्वारा एक माह में माल भाड़े से अर्जित सर्वाधिक राजस्व बन गया है, जो कि एक नया कीतिमान बन गया है।

झाँसी मंडल द्वारा माह नवम्बर 2020 में माल भाड़े का उच्चतम लदान एवं आय प्राप्ति नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया । नवंबर माह 2020 में पिछले वर्ष के नवंबर माह 2019 की तुलना में माल लदान में वैगनो की संख्या में 30.34 प्रतिशत वृद्धि, माल वजन में 37.38 प्रतिशत वृद्धि एवं माल भाड़े से प्राप्त आय में 72.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है पिछले वर्ष नवंबर माह में 9539 वैगन 513523 टन वजन एवं 41,35,15,269 रुपए की आय अर्जित की थी, इसकी तुलना में इस वर्ष नवंबर माह में 12434 वैगन, 705495 टन वजन तथा 71,30,73,154 रुपए की आय अर्जित की हैं I आय प्राप्ति में यह झांसी मंडल द्वारा अभी तक का एक माह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है इसके पहले का सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर 2020 में 11710 बैगन 660938 टन वजन तथा आय रुपए 69199830 रुपए थी।

रेलवे कालोनी में लगाया गया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

रानी लक्ष्मी नगर स्थित पश्चिम रेलवे कॉलोनी में एक अभिनव पहल के तेहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का संस्थापन कार्य पूर्ण कर इसकी शुरुआत गाँधी जयंती के अवसर पर 02 अक्तूबर को की गयी। इस प्लांट के माध्यम से सीवेज वाटर का बायोलोजिकल ट्रीटमेंट करते हुए पुनः प्रयोग में लाया जा रहा है। यह प्लांट आठ घंटे की एक पाली में 50 हजार लीटर पानी को पुन: प्रयोग लायक बनने की क्षमता रखता है। ट्रीटेड वाटर सप्लाई पहले चरण में पश्चिम कॉलोनी स्थित 76 आवासों में गार्डनिंग हेतु प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़ें…यूपी विधानसभा चुनाव: तैयारियां हुईं तेज, 25 दिसंबर से हुंकार भरेंगे भाजपा अध्यक्ष

12 रेलवे स्टेशनों पर लगेगा राष्ट्रीय झंडा

मंडल के मुरैना, उरई तथा बांदा स्टेशन पर कोच तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का कार्य स्वीकृत किया गया है, साथ ही झाँसी स्टेशन पर लगे सीआईबी/टीआईबी की कोडल लाइफ समाप्त होने पर नए आधुनिक सीआईबी/टीआईबी संस्थापित किये जाने का कार्य स्वीकृत किया गया है। मंडल के पर्यटन लुभावी स्टेशन तथा जिला मुख्यालय स्टेशन –चित्रकूट, बांदा, छतरपुर, दतिया, ललितपुर, मुरैना, भिंड, महोबा, शेयोपुरकलां, टीकमगढ़, हरपालपुर तथा खजुराहो स्टेशन पर 100 फीट ऊँचा राष्ट्रिय झंडा स्थापित किये जाने हेतु कार्य आदेश जारी किया गया है ।

ये भी पढ़ें: विधान परिषद चुनाव पर बड़ी खबर, हार गए महारथी ओमप्रकाश शर्मा

रेलवे ने शीतकाल तथा कोहरे पर किए हैं प्रबंध

मंडल की सभी गाड़ियों में फोग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराई जा रही है। पेट्रोलिंग करने वाले स्टाफ को जीपीएस बेस्ड ट्रैकर उपलब्ध कराये गए है, जिससे किसी भी दुर्घटना की संभावना को न्यूनतम किया जा सकेगा। सभी चालक, गार्ड, स्टेशन प्रबंधक, पर्यवेक्षक, पॉइंट्समैन आदि परिचालन स्टाफ को काउंसिल किया जा रहा है। मंडल के सभी स्टेशनों पर पर्याप्त मात्रा में पटाखे उपलब्ध कराये गए हैं। जिससे घने कोहरे में चालक आदि को सतर्क किया जा सके। सिग्नलों, गेट्स, सिग्मा क्रोसिंग आदि स्थानों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाये गए जिससे दूर से ही पता चल सके।

ये भी पढ़ें : किसानों के साथ सपा: इस दिन से होगा बड़ा आयोजन, किया ये एलान…

रेलवे ने लगाए हैं 12 गर्डर

मंडल द्वारा सीपरी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। झाँसी स्टेशन के निकट स्थित बहुप्रतीक्षित सीपरी ओवर ब्रिज पर 50 मीटर स्पान के 06 तथा 36 मीटर स्पान के 06 गर्डर लांच किये जा चुके है, जो की इस प्रोजेक्ट का सबसे अहम हिस्सा है। फिटिंग / रेंडरिंग / रोड बनने का कार्य भी तेज़ी से किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित उपस्थित रहे। नवीन दीक्षित तथा मनोज कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का संचालन एवं समन्वय किया गया।

बीके कुशवाहा

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story