×

एमएलसी चुनाव को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग, गठित हईं बूथ कमेटियां

सात चुनाव सचेतक, आठ ब्लॉक प्रभारी, महानगर प्रभारी, तीन ज़िला सह-प्रभारी, तीन ज़िला सह-समन्वयक, तीन ज़िला सह-संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं।

Newstrack
Published on: 13 July 2020 6:41 PM IST
एमएलसी चुनाव को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग, गठित हईं बूथ कमेटियां
X

झाँसी: इलाहाबाद-झाँसी खण्ड, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को विजय दिलाने के संकल्प से गठित टीम की सराहना की गई। इस संबंध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ नें एमएलसी चुनाव को लेकर वर्चुअल मीटिंग की।

एमएलसी चुनाव को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग

अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि चुनाव महानगर संयोजक डॉ. विजय भारद्वाज के संयोजन में एक मजबूत टीम का गठन हुआ है और चुनाव ज़िला प्रभारी श्रीमती एस. नोमान द्वारा स्नातक मतदाताओं को जिस प्रकार जागरूक करने का कार्य विगत समय में किया गया। वह निश्चित रूप से सफल रहा। शहर अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव सम्बन्धी तैयारियों में एक-दूसरे से चर्चा-परिचर्चा कर टीम गठित की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका: अदिति व राकेश सिंह की याचिका खारिज, इसलिए हुआ फैसला

इसमें महानगर और जनपद के समस्त ब्लॉक में प्रभारियों को नियुक्त करने के साथ-साथ बड़े स्तर पर बूथ कमेटियां भी गठित कर दी गई हैं। जिससे सभी बूथ क्षेत्र के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने में मदद मिलेगी। सात चुनाव सचेतक, आठ ब्लॉक प्रभारी, महानगर प्रभारी, तीन ज़िला सह-प्रभारी, तीन ज़िला सह-समन्वयक, तीन ज़िला सह-संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं।

कांग्रेस मेन बॉडी के साथ कांग्रेस के सभी घटकों को मिली ज़िम्मेदारियां

बैठक में बताया गया कि कांग्रेस की मेन बॉडी के साथ-साथ एनएसयू आई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, कांग्रेस सोशल मीडिया, अल्पसंख्यक कांग्रेस सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए वृहद स्तर पर तैयारियां की गई हैं। अभी प्रत्येक बूथ पर संयोजक नियुक्त करने के साथ जनपद स्तर का पर्यवेक्षक मण्डल गठित किया जा रहा है। इसमें विशेषकर महिलाओं को दायित्व दिया जाना है। बैठक में जिला प्रभारी श्रीमती एस नोमान व महानगर संयोजक डॉक्टर विजय भारद्वाज के साथ सह प्रभारी शिरोमणि जैन , अजहर खान, विनोद वर्मा, सह समन्वयक अभय त्रिपाठी अभय त्रिपाठी, सुरेश नगाइच, कुलदीप यादव, सह संयोजक वहीद उल्लाह खान एडवोकेट, आफताब खान, रागिनी पटेल आदि का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा: 2 साल की बच्ची की दब कर मौत, माता-पिता घायल

बैठक में राजीव रिछारिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक सक्सेना एडवोकेट, प्रभा पाल प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, शमीम शेख, अनवर अली, अनु श्रीवास्तव, जितेंद्र भदौरिया, राकेश अमरया, मनीष रायकवार, अमित चक्रवर्ती आदि नें अपने विचार व्यक्त किए। वर्चुअल मीटिंग का संचालन राजेंद्र रेजा ने किया। अंत में आभार राजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा



Newstrack

Newstrack

Next Story