×

कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को जागरूक करें: मुख्य सचिव

प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, समेत गेहूं खरीद की तैयारी आदि की गहन समीक्षा की।

Monika
Published on: 16 March 2021 9:11 PM IST
कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को जागरूक करें: मुख्य सचिव
X
कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को जागरूक करें

झाँसी: प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, पर्यावरण, जन शिकायतों का निस्तारण, तालाबों पर से अवैध कब्जे हटाये जाने, गौ संरक्षण केन्द्रों की स्थापना, गेहूं खरीद की तैयारी आदि की गहन समीक्षा की।

यूपी में संक्रमण के मामले बढ़ रहे

कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कतिपय प्रदेशों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली आदि में कोरोना संक्रमण में पुनः तेजी से वृद्धि हो रही है, जो कि सेकेण्ड व थर्ड वेव के रूप में सामने आ रहा है तथा उत्तर प्रदेश में भी कतिपय जनपदों में मार्जिनली संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके दृष्टिगत सजगता एवं सर्तकता जरूरी है।

उन्होंने कहा कि ट्रेनों एवं हवाई जहाज के माध्यम से विभिन्न राज्यों से मूवमेन्ट हो रहा है, अतः रेलवे स्टेशनों एवं एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की रैण्डम व प्रारंभिक जांच हो। ट्रेनों से अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची रेलवे से प्राप्त कर उनका सर्विलांस करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है तथा इस बात का ध्यान रखा जाये कि हेल्थ वर्कर एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर्स का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो जाये। 60 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से अधिक पात्रता के अनुसार कोई भी व्यक्ति पंजीयन से न छूटने पाये, जहां पंजीयन कम हो रहा है। उन्होंने वैक्सीनेशन का डाटा समय से पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिये।

31 मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित की जानी है

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स (पी.एम. स्वनिधि) योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि 31 मार्च, 2021 तक शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित की जानी है, जिसके लिए जिलाधिकारी बैंकर्स के साथ बैठकें कर लम्बित प्रार्थना-पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण तथा लक्ष्य के अनुसार प्रार्थना पत्रों की स्वीकृति व शत-प्रतिशत ऋण वितरण सुनिश्चित कराएं। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 7,10,000 संशोधित लक्ष्य के सापेक्ष 5,72,039 स्वीकृत एवं 4,88,774 में ऋण वितरण किया जा चुका है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि यह शासन की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है, जिस पर मिशन मोड में काम करना है। जिले स्तर पर जल निगम एवं कॉन्ट्रैक्टर पूरी क्षमता से कार्य करें, इसके लिए नियमित समीक्षा बैठकें करनी होंगी। इस कार्यक्रम में करीब 30,000 नये ग्राम लिये गये हैं तथा सभी के लिए वेंडर्स आवंटित कर दिये गये हैं। सभी जिलाधिकारी परियोजनाओं हेतु समय से भूमि उपलब्ध करवा दें तथा डीपीआर भी समय से तैयार करवाकर भिजवा दें। उन्होंने कहा कि इस माह के अन्त तक शत-प्रतिशत भूमि चिन्हित कर उपलब्ध करा दी जाये तथा उक्त कार्यक्रम की उनके द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी।

ये भी पढ़ें : बरेली की बर्फी' फेम एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने सिखाए अभिनय और निर्देशन के गुर

मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने क्वालिटी डिस्पोजल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारियों से कलेक्ट्रेट में जन सामान्य से मिलने के लिए उपलब्ध रहनें तथा सीयूजी पर रिस्पांड करने को कहा। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण ना होने पर मुख्यमंत्री द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया, शिकायत का निस्तारण उपरांत शिकायत करता की संतुष्टि महत्वपूर्ण है, अवश्य सुनिश्चित किया जाए।

वाटर बॉडीज के संरक्षण एवं सुरक्षा का तत्काल प्लान बनाए जाने के साथ ही तालाबों से अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें बहाल करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान चलाकर सभी अवैध कब्जे सख्ती से हटवा दिये जायें तथा मनरेगा से तालाब को गहरा करने, बंधी बनाने व वृक्षारोपण आदि के कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कब्जा मुक्त हुए तालाबों की समीक्षा समय समय पर अवश्य की जाए ताकि यह सुनिश्चित हो कि तालाब पर पुनः कब्जा ना हो सके।

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: 'आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के साथ BJP उतारेगी उम्मीदवार'

किसानों के अधिक से अधिक पंजीयन

मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की समीक्षा में जिलाधिकारियों को गौ संरक्षण केन्द्रों के लिए अवमुक्त धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिये गये ताकि 60 लाख रुपये की दूसरी व अन्तिम किश्त तत्काल अवमुक्त की जा सके। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से गेहूं क्रय केन्द्रों की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय हेतु पंजीयन खुला हुआ है, किसानों के अधिक से अधिक पंजीयन हो जायें इसके लिए प्रचार-प्रसार कराएं। जिलाधिकारीगण अपने स्तर से व्यवस्थाओं की समीक्षा कर लें ताकि गेहूं खरीद सुव्यवस्थित रूप से शुरू हो सके।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि झाँसी - खजुराहो मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य एन एच ए आई द्वारा बेहद धीमी गति से किया जा रहा है,160 किलोमीटर का मार्ग है, 90 किलोमीटर झाँसी उत्तर प्रदेश में है। लगभग 111 करोड़ की धनराशि मुआवजा में वितरित की जा चुकी है परंतु एन एच ए आई द्वारा 1 से 23 किलोमीटर सडक़ का संचालन नहीं किये जाने से आवागमन में बहुत समस्या हो रही है। उक्त मार्ग पर दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है।

इस मौके पर एनआईसी झाँसी में मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, जेडीसी श्रीमती मिथलेश सचान, सहित स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बी के कुश्वाहा



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story