×

बनेगा क्रेशर जोन : उद्योग को जल्द मिलेगी संजीवनी,अब ऐसे होंगे काम

शासन स्तर पर उद्योग से जुड़े समस्त तथ्यों को रखा जाएगा और उद्योग को नई ऊँचाईयो तक ले जाने के प्रयास होगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का यह उद्योग बेहद पुराना है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Sept 2020 10:14 PM IST
बनेगा क्रेशर जोन : उद्योग को जल्द मिलेगी संजीवनी,अब ऐसे होंगे काम
X
क्रेशर को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए। माइनिंग एवं क्रेशर जोन घोषित किया जाए ताकि उद्योग सुरक्षित रहें।  

झाँसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कैम्प कार्यालय में बुन्देलखण्ड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के साथ एक बैठक लेते हुए कहा कि जनपद में क्रेशर उद्योग को जल्द संजीवनी मिलेगी। शासन स्तर पर उद्योग से जुड़े समस्त तथ्यों को रखा जाएगा और उद्योग को नई ऊँचाईयो तक ले जाने के प्रयास होगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का यह उद्योग बेहद पुराना है और इसके माध्यम से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होता है। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को इस उद्योग में रोजगार से जोड़ा गया जिस कारण उनका जीवन यापन संभव हो सका।

यह पढ़ें....गलवान जैसी झड़प का था चीन का इरादा, रॉड और भाला लेकर की थी घुसपैठ

कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को मजबूत करना शासन का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने चेंबर तथा क्रेशर उद्यमियों से संवाद करते हुए कहा कि उद्योग संचालन में जो समस्या है उसकी जानकारी दें ताकि शासन स्तर पर उन्हें रखा जा सके। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझावों को शासन स्तर पर अवश्य रखूंगा और यह प्रयास भी होंगे कि आपकी समस्या का हल निकले।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को मजबूत करना शासन का लक्ष्य हैं। क्रेशर उद्योग को अन्य प्रदेश से मिल रही चुनौतियों से भी जूझना पड़ रहा है क्योंकि वहां रेट कम है और सुविधाएं अधिक प्राप्त हो रही है, जिस कारण उद्यमी उद्योग संचालन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपकी बहुप्रतीक्षित मांग पर गुरसरांय में होलकी माता रोड से चौकरी तक बनाए जाने तथा गरौठा से मोती कटरा मार्ग को बनाए जाने का सुझाव के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन क्रेशर उद्योग के विकास हेतु कृत संकल्पित है। जनपद में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड के माध्यम से भी जनमानस के लिए हितकारी कार्य कराए जाएंगे।

jhansi सोशल मीडिया से

यह पढ़ें....दिल्ली पहुंचेगा किसान आंदोलन: रामलीला मैदान में हल्लाबोल की तैयारी, दी चेतावनी

क्रेशर को विद्युत कटौती से किया जाए मुक्त: वीरेश्वर शुक्ला

बैठक में वीरेश्वर शुक्ला संरक्षक स्टोन क्रेशर व आशोक आन्ददानी ने क्रेशर उद्योग में आ रही समस्याओं की जानकारी दी और मांग करते हुए कहा कि क्रेशर को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए। माइनिंग एवं क्रेशर जोन घोषित किया जाए ताकि उद्योग सुरक्षित रहें। बैठक में पत्थर खदानों के रॉयल्टी के ई-टेंडर, निविदा, सह ई-नीलामी की दर से 10% वार्षिक वृद्धि, स्टांप शुल्क एवं पंजीकरण शुल्क, खनन कार्य में सुरक्षा मानकों के पालन के संबंध तथा क्रेशर प्लांट में बिना भंडारण अनुज्ञप्ति के बोल्डर , गिट्टी, डस्ट का भंडारण के संबंध में चेंबर तथा क्रेशर उद्यमियों से विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि यह नीतिगत प्रकरण है शासन स्तर तक अवश्य पहुंचाये जाएगें, वहां इन बिंदुओं पर निर्णय लिया जाएगा।

इस मौके पर एडीएम राम अक्षयवर चौहान, मंडलीय अधिकारी नवीन दास, जिला खान अधिकारी जेपी द्विवेदी, बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स धीरज खुल्लर, अमित सिंह, राजीव मेहता, श्यामसुंदर, खान अधिकारी राघवेंद्र सिंह, सर्वेयर अशोक कुमार मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर -बी के कुशवाहा



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story