×

यहां चल रहा था अनैतिक व्यापार, पुलिस ने मोहल्ले के लोगों को पीटा

कोतवाली थाना क्षेत्र के डड़ियापुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति के संरक्षण में अनैतिक व्यापार चल रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस ने मोहल्लेवासियों की बेरहमी से पिटाई की।

Ashiki
Published on: 16 Jun 2020 12:35 AM IST
यहां चल रहा था अनैतिक व्यापार, पुलिस ने मोहल्ले के लोगों को पीटा
X

झांसी: कोतवाली थाना क्षेत्र के डड़ियापुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति के संरक्षण में अनैतिक व्यापार चल रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस ने मोहल्लेवासियों की बेरहमी से पिटाई की। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: सचिवालय के अंदर खुला फर्जी कार्यालय और सरकार बेखबर: अखिलेश

यहां पर कराया जाता है अनैतिक व्यापार

कोतवाली थाना क्षेत्र के डड़ियापुरा मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोग नगर विधायक रवि शर्मा के पास पहुंचे। यहां मोहल्लेवासियों ने पुलिस द्वारा की गई पिटाई की शिकायत विधायक से की। इसके बाद विधायक रवि शर्मा और क्षेत्र के लोग पुलिस के आला अधिकारियों से मिलने विकास भवन पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि डढ़ियापुरा में पटेल नाम के एक व्यक्ति के यहां पर अनैतिक व्यापार कराया जाता है। इसका विरोध करने पर पुलिस द्वारा रविवार को मारपीट की गई है और बेवजह दो मासूम शिकायतकर्ताओं को ही पुलिस ने बंद कर लिया है। इस मामले को एसपी देहात ने गंभीरता से लिया। इसके बाद एसपी देहात राहुल मिठास, नगर विधायक रवि शर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट कोतवाली पहुंचे।

कोतवाली पहुंचे घायल गेंदा, सावित्री, मालती, अशोक, रघुवीर, बेटू ने बताया कि पटेल नाम का एक व्यक्ति अपने घर में अनैतिक व्यापार करवाता है अराजक तत्वों का आना जाना घर में लगा रहता है। कई बार पटेल से इस बारे में बात की गई तो पटेल ने अनसुना कर दिया, रविवार को क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसमें दिव्यांशु नाम का एक सिपाही पटेल से सांठगांठ में लिप्त था, उसने पुलिस को गुमराह किया इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया था। नगर विधायक रवि शर्मा ने पुलिस के आला अधिकारियों से सीधी बात की और निष्पक्ष कार्यवाही की बात कही।

ये भी पढ़ें: सुधर रहे चाचा शिवपाल व भतीजे अखिलेश के रिश्ते, आगामी चुनाव में हो सकता है ये फैसला

उधर, एसपी देहात राहुल मिठास में बताया कि रविवार को क्षेत्र में हंगामे की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस गई हंगामे को नियंत्रित किया। मामले की जांच सीओ सिटी संग्राम सिंह करेंगे। इसमें दोषी पाए जाने वाले सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अवैध खनन से बुंदेली धरा को बचाएंगे

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत सम्पूर्ण बुन्देलखंड क्षेत्र में खासकर जनपद जनपद में धडल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय का आदेश जिसमे पनडुब्बी से खनन किये जाने को प्रतिबंधित किया है उसका भी सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी झाँसी अवैध खनन को रोके जाने के लिए विज्ञप्ति तो जारी करते हैं पर धरातल पर किसी भी तरह की कार्यवाही अमल में नही लाई जा रही है। ज्ञापन सौंपते समय यह भी कहा गया कि बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के योद्धा अवैध खनन की वीडियो ग्राफी करके खनन में लिप्त लोगो का चेहरा बेनकाब करेंगे। ज्ञापन देने वालों में रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, वरुण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस ने गठित की अल्पसंख्यक विभाग की नई कमेटी, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

Ashiki

Ashiki

Next Story