×

यूपी कांग्रेस ने गठित की अल्पसंख्यक विभाग की नई कमेटी, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

यूपी कांग्रेस ने अपने अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश पदाधिकारियेां की घोषणा की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम...

Ashiki
Published on: 16 Jun 2020 12:12 AM IST
यूपी कांग्रेस ने गठित की अल्पसंख्यक विभाग की नई कमेटी, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: यूपी कांग्रेस ने अपने अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश पदाधिकारियेां की घोषणा की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद के अनुमोदन के बाद यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सोमवार को बताया कि पुर्नगठित कमेटी में अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमैन पद पर विनोद जोसेफ, निजाम मलिक, वसी अहमद रिजवी, हाजी अली अहमद तथा मो. सिद्दीक पहलवान राईन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

ये भी पढ़ें: सुधर रहे चाचा शिवपाल व भतीजे अखिलेश के रिश्ते, आगामी चुनाव में हो सकता है ये फैसला

आलम ने बताया कि स्टेट कोआर्डिनेटर के पद पर अब्दुल रहमान, गुलजार चैहान, अमनदीप गंभीर, संजय पाॅल, शहनवाज खान, मोहम्मद अहमद, मो. शबी, मोहम्मद खालिद, लियाकत चैधरी, इकबाल कुरैशी, बिलाल अहमद, राशिद खान, मो. मेराजुद्दीन, श्रीमती सबीहा अंसारी, सलीम खान, अख्तर मलिक, आसिम मुन्ना, मकसूद अंसारी, हरमिन्दर सिंह, रियाज अहमद, औरंगजेब खान को जिम्मेदारी दी गयी है।

ये भी पढ़ें: भारत की कड़ी फटकार से पाक के तेवर ढीले, दोनों भारतीय अफसरों को रिहा किया

इसी प्रकार प्रदेश सचिव के पद पर कैप्टन सरकार हैदर रिजवी, शमीम अख्तर, श्रीमती सयनी एन्थोनी, मो. आरिफ, उमर फारूक, तबरेज खान, साजिद अली चैधरी, अफसान सैफी, मो. आलम, इखलाक अहमद डेविड, आमिर अली, मिस्बाहुल ऐन, फारूक खान, हाजी मोहम्मद अमीम, मुमताज सिद्दीकी, किताबुल्ला अंसारी, मिल्लतुल रहमान, तवाज खान, जफर मूसा, जमशेद वली, आरिफ आब्दी, समर अशरफ जिलानी, दिलदार हुसैन, इनायत खान, इरफान मिर्जा, जमशेद गाजी, शौकत अंसारी, शबीहुल हसन, अबुजार शेख, मोहम्मद नसीम, कासिफ बन्टू, सलाउद्दीन हाशमी, अली अब्बास जैदी, शकील अहमद, शादाब अहमद तथा कमरूज्जमा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है

ये भी पढ़ें: कोरोना की दवा बनाने के करीब अमेरिका, सबसे पहले वैक्सीन खरीदेगा ये देश

अभी-अभी कांपी धरती: सो रहे लोग डरकर घरों से बाहर भागे

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Ashiki

Ashiki

Next Story