×

झांसी: शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए बैठक, DM ने दिए ये आदेश

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 को शांति पूर्ण, शुचिता एवं पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि क्षेत्र में शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाने के लिए अभियान चलाए, साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में यदि बूथ पर कोई अप्रिय घटना घटित हुई हैं तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

Monika
Published on: 23 Feb 2021 10:38 PM IST
झांसी: शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए बैठक, DM ने दिए ये आदेश
X
झांसी: पंचायत निर्वाचन शांति पूर्ण करने के लिए हुई बैठक, DM ने दिए ये निर्देश

झाँसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 को शांति पूर्ण, शुचिता एवं पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि क्षेत्र में शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाने के लिए अभियान चलाए, साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में यदि बूथ पर कोई अप्रिय घटना घटित हुई हैं तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। शांति और पारदर्शिता से निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक है कि क्षेत्र के ऐसे असामाजिक तत्व जो निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित कर सकते हैं, उन्हें पूर्व में ही चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम/ सीओ पुलिस को गुंडा एक्ट, 107/16 की कार्यवाही, गैंगस्टर व शस्त्र संबंधित कार्रवाई की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम पार्किंग आदि की व्यवस्था अभी सुनिश्चित कर लें।

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया

जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया जाए ताकि शांतिपूर्ण मतदान हेतु रणनीति बनाई जा सके। उन्होंने ऐसे बूथों पर वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था अभी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम/ सीओ पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने, अवैध ढंग से पैसा आदि ले जाने पर भी की गई कार्रवाई की जानकारी भी तत्काल उपलब्ध कराएं।

कैंप ऑफिस भी स्थापित करने के निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को सुचिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं एडीएम न्याय को दो-दो विकासखंड का इंचार्ज तथा दो विकासखंडों का इंचार्ज सीडीओ को बनाते कहा कि सारी व्यवस्थाएं देख ले प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम, रिजर्व पार्टी के साथ ही साथ वहां कैंप ऑफिस भी स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 3 ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा एक न्याय पंचायत स्तर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट बनाए जा रहे हैं जो पूरे निर्वाचन की प्रक्रिया को संपादित करेंगे। उन्होंने पंचायत निर्वाचन कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में स्थापित करने के निर्देश दिए और उसे आज ही से संचालित करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने को कहा। कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0510-2371199 तथा 2371100 है पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधित शिकायत कर सकता है और शिकायत पर कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें : UP विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर चलाए तीर

कर्मचारियों की सूची लेते हुए उसे अपलोड

जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन में मैनपावर की कमी ना हो, इसके लिए सभी विभाग सहित केंद्रीय कार्यालयों के भी कर्मचारियों की सूची लेते हुए उसे अपलोड करें ताकि शांति और शुचिता के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई विभाग अपने कर्मचारियों की सूची उपलब्ध नहीं कराता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे मतदेय स्थलों की संख्या अधिक है, जहां जीरो डिलीशन व जीरो एडीशन हुए हैं इन बूथों पर बीएलओ के साथ मतदाता सूची की समीक्षा अवश्य कर लें ताकि भविष्य में कोई समस्या ना हो।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 की तैयारियों का प्लान बनाते हुए जिलाधिकारी ने बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, रेंडमाइजेशन, रूट प्लान आदि की तैयारियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सारी कार्यवाही पूर्ण कर ले।

इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार, सीएमओ डा गजेन्द्र कुमार निगम, एडीएम बी प्रसाद, वि/रा राम अक्षयवर चौहान, न्याय संजय पांडेय, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, डीपीआरओ जेआर गौतम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार, विशेष कार्याधिकारी पंचायत निर्वाचन एसके गुप्ता सहित समस्त उप जिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित है।

रिपोर्ट- बी के कुश्वाहा

ये भी पढ़ें : UP Budget में मदरसों के लिए सौगात, सहारनपुर के मौलाना ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story