TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दूसरी 'विकास दुबे गैंग' यहां हो रही तैयार, पुलिस-नेताओं का खुलेआम मिल रहा संरक्षण

कानपुर के बिकरु गांव के विकास दुबे की तर्ज पर झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुरा में एक गैंग तैयार है। इस गैंग को नेताओं और पुलिस का खुलेआम संरक्षण...

Newstrack
Published on: 12 July 2020 8:04 PM IST
दूसरी विकास दुबे गैंग यहां हो रही तैयार, पुलिस-नेताओं का खुलेआम मिल रहा संरक्षण
X

झांसी: कानपुर के बिकरु गांव के विकास दुबे की तर्ज पर झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुरा में एक गैंग तैयार है। इस गैंग को नेताओं और पुलिस का खुलेआम संरक्षण मिल रहा है। इस गैंग के सरगना पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं मगर पुलिस ने उसके सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए हैँ। गैंग के सरगना के खौफ के चलते गांव के लोग काफी परेशान है।

ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना का तांडव, बीते 24 घंटे में आये इतने मामले, मचा हड़कंप

कानपुर के बिकरु गांव में हुए कांड के बाद झाँसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुरा में एक गैंग तैयार है। यह गैंग पुलिस से हर तरह से विवाद करने को तैयार रहती हैं। पूर्व में भी पुलिस और खनन अधिकारियों से कई बार विवाद हो चुके हैं मगर नेताओं के फोन घनघनाने पर पुलिस पूरी तरह से चुप्पी साद देती हैं।

चार लोगों की एक गैंग

बताते हैं कि चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुरा में रहने वाले चार लोगों की एक गैंग है। इस गैंग पर कई मुकदमें पंजीकृत हैं। इसमें सभी लोग फरार हैं। यह गैंग हमेशा अपने साथ अवैध असलहे लेकर चलती हैं। जब कोई इनके खिलाफ बोलता है तो यह लोग उन पर फायरिंग कर देते हैं। यह लोग काली स्कार्पियो गाड़ी में हूटर सायरन लगाकर चलते है।

ये भी पढ़ें: इस एक्टर को हुआ कोरोना: सेट पर मचा हड़कंप, रोकी गयी शूटिंग

बताते हैं कि गांव के किनारे बेतवा नदी निकली है जिससे यह लोग बालू/मोरम अवैध खनन का कार्य करते हैं जिस कारण स्थानीय पुलिस से इनकी मिलीभगत है व फोन पर बातचीत होती हैं। थाने में आते जाते रहते है और थाने में लेनदेन करते रहते हैं। इसलिए इन पर दर्जन भर हत्या, जैसे मुकदमे होते हुए भी पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं करती है। इस गैंग के सदस्यों ने किसी मुकदमे में अदालत में जमानत नहीं कराई है।

पुलिस हमारा कुछ हीं कर सकती है...

गैंग के सदस्य गांव में कहते हैं कि पुलिस हमारी कुछ नहीं कर पाती तुम लोगों ने हमारा कुछ बिगाड़ा तो गांव में जला देंगे। इस गैंग से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के गरीब किसान रात में अपने खेतों पर नहीं आ जा पा रहे हैं। कहीं किसी के साथ अनहोनी न हो जाए।

अवैध असलहे लेकर चलती हैं गैंग

ग्रामीणों का कहना है कि इस गैंग के सरगना की एक रायफल थाने में जमा हैं। इसके बावजूद गैंग अवैध असलहे लेकर खुलेआम चल रही हैं। इस गैंग ने कइयों बार सिपाहियों और खनन अधिकारियों के साथ मारपीट तक की हैं। इसकी जानकारी थाने के स्टॉफ को अच्छी तरह से हैं मगर थाने में फोन आने के बाद पुलिस शांत हो जाती हैं। इस गैंग का कारोबार मात्र बालू का अवैध खनन हैं।

ये भी पढ़ें: मास्क न पहनने पर टोका, युवक ने दोस्तों संग पिता- बेटी को बेरहमी से पीटा, मौत

साहब न्याय चाहिए

भरतपुरा में रहने वाले छोटेलाल आदि ने पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि इसी गैंग ने उसके लड़के को जान से मार दिया था। अब यह लोग बार-बार उसे धमका रहे हैं कि राजीनामा कर लो, वरना तुम्हारे दूसरे लड़के को भी मार देंगे। इस तरह की धमकियों से लोग भयभीत है। ग्रामीणों का कहना है कि विरोध करने पर कइयों बार फायरिंग भी की है मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।

इस गैंग पर यह हैं मुकदमे

अपराध क्रमांक 0291/2019 धारा, 307,427,34, अपराध क्रमांक 0293/2019, धारा 379,411,2/3खान खनिज अधिनियम, अपराध क्रमांक 0108/2018,धारा 302, 147, 148, 364 आईपीसी, अपराध क्रमांक 0214/2019, धारा 379,411,7,57,3, अपराध क्रमांक 0167/2019, धारा 147, 452,323,504,506,एससीएससटी, अपराध क्रमांक 0386/2017, धारा 25 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 0387/2017,धारा 147,148,506,504, अपराध क्रमांक 0303/2015, धारा 308,323,504,506 व अपराध क्रमांक 0166/2014 धारा 147, 504,506, 379 एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृतहै।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कांग्रेस को झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल

Newstrack

Newstrack

Next Story