×

UP सरकार के खिलाफ संकल्प मोर्चा का हल्ला बोल, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है। चारों तरफ त्राहि त्राहि मचा हुआ है। डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है।

Newstrack
Published on: 4 Aug 2020 6:49 PM GMT
UP सरकार के खिलाफ संकल्प मोर्चा का हल्ला बोल, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
X

झाँसी: जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशन में और भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में जन अधिकार पार्टी और अपना दल के संयुक्त नेतृत्व में झाँसी जिले में एक साथ चारों विधानसभाओं मे धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में मंहगाई और प्रदेश में हो रही घटनाओं का किया उल्लेख

ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, मंहगाई, डीजल पेट्रोल की बढ़ती मूल्य बृद्धि, आरक्षण एवं संविधान के साथ छेड़छाड़, प्रदेश मे चारों तरफ पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यको, महिलाओ, के ऊपर हर रोज हत्या, लूट बलात्कार और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है। चारों तरफ त्राहि त्राहि मचा हुआ है। डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है। मेडीकल प्रवेश में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है, पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृति खत्म कर दी गईं है गौशाओं मे गायें मर रहीं है।

ये भी पढ़ें- इस शहर में खत्म हो रहा कोरोना, 24 घंटों में आए सिर्फ इतमे मामले, मचा था हाहाकार

किसान आवारा पशुओं से परेशान है, प्रवासी मजदूर परेशान है, रोजगार सभी खत्म हो चुके है, निजीकरण से नौकरियां छीनी जा रही है, किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध नहीं है सिंचाई व्यवस्था अव्यवस्थित है छोटे किसानों, दुकानदारों, व्यापरियों की अर्थव्यवस्था चौपट हो गईं है। बिजली के बिल मनमानी से आ रहे है जबकि किसानों को लाइट नहीं मिलती है, नलकूपों के लिए किसानों से पैसा जमा कराए साल भर हो गईं कनेक्शन नहीं मिले, बीमा एवं सूखा राहत का पैसा किसानों के खाते ने नहीं पहुँच रहा है, दवाओं की उपलब्धता के बजाय शराब की दुकानें खुलाई जा रही है।

शराब की दुकानों पर रोक लगाने की मांग

साथ ही ज्ञापन के माध्यम से शराब की दुकानों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। धरने में जिला अध्यक्ष आर डी फ़ौजी, मनीष पटेल, राजेंद्र सविता, संजय सिंह पटेल महा नगर अध्यक्ष अपना दल इंजी बिहारी लाल, शिवकुमार जिला उपाध्यक्ष,

ये भी पढ़ें- भावुक हुए आडवाणी: भूमि पूजन से उत्साहित, बोले- मेरा सपना पूरा हो रहा

अमित सोनी नगर अध्यक्ष रानीपुर, संतोष कुमार, देवेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, हरिश्चन्द्र कुशवाहा दीपक कुशवाहा शैलेन्द्र मौर्य जिला संगठन मंत्री, एडवोकेट गौतम कुशवाहा, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

Newstrack

Newstrack

Next Story