×

मालगाड़ी से ऐसे चुराते थे चावल, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के निरीक्षक एस एन पाटीदार, हमराह प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक अवधेश कुमार, आरक्षक दीपक कुमार, आरक्षक अरुण सिंह राठौर व रेसुब आउट पोस्ट तालबेहट के उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर खास सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Rahul Joy
Published on: 23 Jun 2020 6:07 AM GMT
मालगाड़ी से ऐसे चुराते थे चावल, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
X
jhansi case

झाँसी। आरपीएफ डिटेक्टिव विंग झाँसी व आउट पोस्ट तालबेहट ने मालगाड़ी से चावल चुराने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त की गई है।

आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के निरीक्षक एस एन पाटीदार, हमराह प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक अवधेश कुमार, आरक्षक दीपक कुमार, आरक्षक अरुण सिंह राठौर व रेसुब आउट पोस्ट तालबेहट के उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर खास सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि 24 मई को माताटीला स्टेशन परसे मालगाड़ी से चावल के बोरे चोरी किए थे।

चाय वाले की बेटी ने भरी ऊंची उड़ान, कर दिखाया ऐसा कमाल, हर किसी को हुआ गर्व

इनको गिरफ्तार किया गया

जितेंद्र कुमार निषाद निवासी ग्राम पोस्ट बनगुवाँ कलाँ थाना तालबेट, अजय पुत्र राम चरण आदिवासी, निवासी:- पठापुरा पोस्ट माताटीला, थाना तालबेहट, रविंद्र ,रमेश बरार निवासी ग्राम फुटेरा थाना तालबेहट, महेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम थाना, थाना तालबेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। सभी को जेल भेजा गया।

सपा के दिग्गज नेता मिले कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में मचा हड़कंप

यह चल रहे हैं फरार

जीवन पुत्र गुलाब राजपूत, बबलू निवासी ग्राम फुटेरा थाना तालबेहट, धीरज उर्फ भज्जू पुत्र कमल सिंह आदिवासी निवासी पठापुरा थाना तालबेहट जिला ललितपुर फरार चल रहे हैं | इनकी तलाश की जा रही है।

कई विभागों में किया गया सेनिटाइजेशन

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी के के ओझा के पर्यवेक्षण में नगर निगम तथा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र कुमार फायर सर्विस के नेतृत्व में फायर सर्विस के अधिकारी कर्मचारी चालक रविन्द्र सिंह, फायरमैन धीरेन्द्र सिंह द्वारा सावधानीपूर्वक दिये गये निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए भूमि संरक्षण कार्यालय भवनों व परिसर झाँसी, उपकृषि निदेशक कार्यालय भवनों व परिसर झाँसी, कार्यालय सहायक निदेशक मृदा परीक्षण भवनों व परिसर झाँसी, सहायक संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय भवनों व परिसर झाँसी, उप सम्भागीयं कृषि अधिकारी कार्यालय भवनों व परिसर झाँसी में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। फायर सर्विस झाँसी द्वारा प्रतिदिन सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्टर- बी के कुशवाहा, झाँसी

अब इस तरीके से ही होगी गैस सिलेंडर की बुकिंग और भुगतान, केंद्र ने जारी किया निर्देश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story