TRENDING TAGS :
टाॅप 10 छात्रों का सम्मान: इनाम पाकर खिलखिला उठे चेहरे
अध्यक्षता संतोष कुमार गुप्ता सह प्रबंधक व रामपाल सिंह यादव कोषाध्यक्ष ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
झांसी: महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरी मार्ग के यूपी बोर्ड 2020 में पास इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के टॉप 10 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या प्रकाश दुबे पार्षद, विशिष्ट अतिथि प्रेम नारायण साहू पूर्व पार्षद रहे।
अध्यक्षता संतोष कुमार गुप्ता सह प्रबंधक व रामपाल सिंह यादव कोषाध्यक्ष ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
इन टॉप 10 इंटरमीडिएट छात्रों का किया सम्मान
ये भी पढ़ें- जिले में करोड़ों रुपए हो गया खर्च, फिर भी कहीं नहीं दिख रही हरियाली
कार्यक्रम की शुरुआत में इंटरमीडिएट के टॉप 10 छात्र अंश मिश्रा प्रथम स्थान, मनजीत साहू द्वितीय स्थान,विशाल वर्मा तृतीय स्थान,आशु श्रीवास चतुर्थ स्थान,रितिक यादव पांचवा स्थान,दिव्यांश यादव छठ स्थान, पंकज राजपूत सातवां स्थान,आलोक कुशवाहा आठवां स्थान, सुमित सेन दसवां स्थान प्राप्त किया।
इन 10 वीं के छात्रों का किया सम्मान
इसी क्रम में हाई स्कूल के छात्रों में किशन राजपूत, निशांत झा,मोहित राजपूत, सत्यम,विकास,अनुज तिवारी,कुमारी गुप्ता को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला: इस दिन से खुल जाएंगे सभी स्मारक, संस्कृति मंत्री ने किया एलान
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक राकेश मिश्रा ने किया। अंत में आभार प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने किया।
रिपोर्ट- बी के कुशवाहा