×

यहां बंद हुए सारे सड़क यातायात, रेलवे करने जा रही ये काम

झांसी-मऊरानीपुर मार्ग पर किलोमीटर संख्या-1131/1-2 के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 369(A), आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु 9 जून एवं 10 जून को रात्री 10:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।

Roshni Khan
Published on: 9 Jun 2020 9:17 AM
यहां बंद हुए सारे सड़क यातायात, रेलवे करने जा रही ये काम
X

झांसी: झांसी-मऊरानीपुर मार्ग पर किलोमीटर संख्या-1131/1-2 के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 369(A), आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु 9 जून एवं 10 जून को रात्री 10:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। इस दौरान सड़क यातायात स्थित समपार फाटक क्रमांक 368(A) से निकाला जायेगा। रेल प्रशासन सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध करता है कि उक्त अनुरक्षण कार्य में रेलवे का सहयोग करें, जिससे यह कार्य सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके, और किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो ।

ये भी पढ़ें:चुनी पॉर्न इंडस्ट्री: अब कमा रही करोड़ों रुपए, कुछ ऐसी है इनकी कहानी

ट्रेन के समय में बदलाव

गाड़ी संख्या 02433 मद्रास - नई दिल्ली स्पेशल गाडी की समयसारणी में परिवर्तन किया गया है। रेलवे के मुताबिक नागपुर 21:10 – 21:15, 20:55 – 21:00, भोपाल 20:40 – 20:50, 02:25 – 02:35, झाँसी 06:06 – 06:11, 05:30 – 05:35, आगरा 08:10 – 08:12, 07:48 – 07:50, नई दिल्ली 10:30-10:30 शामिल रहेगा।

मंडल से अब तक गुजरी 708 श्रमिक स्पेशल गाड़ियां

झांसी मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के कुशल मार्गदर्शन में श्रमिकों प्रवासियों के कल्याण हेतु राज्य सरकार के साथ समन्वय तथा मांग के अनुकूल व्यवस्थाये कर 11 मई से 2 जून तक 61 गाड़ियों का सफल संचालन किया गया, जिसमें झांसी से 47 तथा ललितपुर से 14 रेलगाड़ियों का संचालन गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, बरौनी, छपरा एवं दींन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन के लिए किया गया। उक्त गाड़ियों के संचालन के माध्यम से 81712 श्रमिकों की घर वापसी करायी गयी।

बुंदेलखंड से निकले 91009 श्रमिक

इसी प्रकार मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 68 रेलगाड़ियां टर्मिनेट हुई, जिनसे 91009 श्रमिकों का आगमन मंडल के निकटवर्ती शहर व गांव के लिए हुआ। देश के विभिन्न शहरों से चलकर ग्वालियर में 12, बांदा में 21, छतरपुर में 19, टीकमगढ़ में 04, झांसी में 06, चित्रकूट में 03 एवं उरई में भी 03 गाड़ियां टर्मिनेट हुईं। इसी प्रकार मंडल से अब तक 708 श्रमिक स्पेशल गुजरीं है, जिनमें मंडल द्वारा खान-पान व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था (आवश्यकतानुसार) मुहैया कराई गयी।

ये भी पढ़ें:भयानक हादसाः महिमा चौधरी के घुस गया कांच, डाक्टरों ने निकाले 67 टुकड़े

लोको पायलट व गार्ड का रहा योगदान

उक्त श्रमिक स्पेशल के सफल संचालन में गार्ड, लोको पायलट आदि का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने कोरोना काल जैसी विषम परीस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूर्ण रूप से किया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!