TRENDING TAGS :
Jhansi News: झूलेलाल मंदिर में चल रहे 40 दिवसीय चालीहा महोत्सव
Jhansi News: पूज्य सिंधी पंचायत रानीमहल शहर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे 40 दिवसीय भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के अवसर पर रोजाना विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है।
Jhansi News: पूज्य सिंधी पंचायत रानीमहल शहर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे 40 दिवसीय भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के अवसर पर रोजाना विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। सुबह, शाम भजन कीर्तन, आरती, पल्लव व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
Also Read
"जेको चवंदो झूलेलाल, तहिजा थिंदा बेडा पार"
13 जुलाई से 22 अगस्त तक चलने वाले चालीहा महोत्सव के अंतिम शुक्रवार पूज्य सिंधी पंचायत भवन शहर में आयोजित चालीहा व्रत महोत्सव के अंतर्गत श्री झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल एवं श्री पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत शहर के तत्वावधान में माता की चौकी एंव अमृतमयी भजन संध्या का आयोजन हुआ। पुरोहित कपिल शर्मा ने भगवान झूलेलाल का भव्य श्रृंगार किया। भगवान झूलेलाल जी के मंदिर को फूलों से सजाकर 56 भोग लगाया गया । भगवान झूलेलाल के अवतरण के 40 दिन पूर्व से लोगों द्वारा पूजा पाठ शुरु करने के साथ साथ अखण्ड ज्योति का प्रज्जवलन किया गया था । झूलेलाल भगवान के नाम पर 40 दिन तक चालीहा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। भगवान झूलेलाल का वाहन मछली होने के कारण अखण्ड ज्योति के बगल में मछली की कलाकृति पर विराजमान भगवान झूलेलाल साँई की स्थापना की जाती है। इस वर्ष 22 अगस्त मंगलवार को 40 दिवसीय चालीहा महोत्सव का समापन होगा।
चालीहा पर्व के अंतर्गत इन दिनों में खास तौर पर मंदिर में जल रही अखंड ज्योति की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है तथा प्रति शुक्रवार को भगवान का अभिषेक और महाआरती की जाती है। फ्रेड्स म्यूजिकल ग्रुप ने माता की चौकी की शुरुआत "माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं भजन से करके माहौल को भक्तिमय बना दिया। "जेको चवंदो झूलेलाल, तहिजा थिंदा बेडा पार, गीत सहित कई अन्य सुमधुर स्वर लहरियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रुप के कलाकारों द्वारा मोहक भजन प्रस्तुत किए गए। धार्मिक गीतों की धुन एंव मनमोहक झाँकियों से सभी का अंतर्मन गुंजायमान हो गया। भक्तिरस में सभी का मन सराबोर हुआ। आराधना स्वरूप कदम भी जमकर थिरके।
दतिया से आये मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी, वृक्षमित्र अशोक गुलराजानी जी ने पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। मुख्य अतिथि अशोक गुलराजानी जी ने सभी को तुलसी के पौधे वितरित किये । पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी ने मुख्य अतिथि को शॉल उड़ाकर श्रीफल देकर एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्त जनों ने गुरु का अटूट लंगर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष हरीश हासानी, दिनेश कोडवानी, अशोक जैसवानी, वासुदेव वाधवा, महेश पवानी, जयकिशन फबयानी, बसंत रंगलानी, नीतेश रंगलानी, आकाश खियानी, रोहित अश्वानी, अनिल माखीजा, अनीश भाटिया, जातिन बचवानी, धीरज कुकरेजा, अमित खियानी, मनीष चंचलानी, दीपक बचवानी, चंद्रप्रकाश कोडवानी, नरेन्द्र गंगवानी, किशन बजाज, दिनेश चंद्रानी, नवीन लालवानी, देवीदास कलवानी, बबीता हासानी, हर्षा कोडवानी, नीलम नागपाल, आरना कुकरेजा, माधवी देवनानी, रुक्मणी फवयानी, हर्षा माखीजा, सिमरन बचवानी, साधना बचवानी, डॉली भाटिया, काव्या बचवानी, राजी पवानी, नीलम खेमानी, आरती वूलचंदानी, आशा अशवानी, सरोज जैसवानी, मनीषा रोहरा, पूनम खेमानी, भावना चंचलानी, कौशल्या देवी, काव्या मखीजा, महक खियानी, नीलम जैसवानी, मधु आहूजा, जानवी चावला, अंजू पवानी, पुष्पा गेमलानी, सिमरन खियानी, सुमन दलवानी, नीलू गोदवानी, कुमकुम, सारिका, पार्वती आदि सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे। आभार श्री पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हसानी ने जताया।
Also Read
महिलाओं की खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन
भगवान झूले लाल चालिसा पूज्य सिंधी पंचायत सीपरी बाजार झाँसी में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आज सास्कृत कार्यक्रम एंव महिलाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती कंचन दासानी पिलो प्रतियोगिता में प्रथम ऐव श्रीमती मोनिका भाटिया चेयर रेस मे प्रथम घोषित की गयी इनको पुस्कार वितारित किये गये। जिसको उपस्थित सभी ने विशेष रूप से सराहा गया । तत्पश्यात, आरती पल्लव व अरदास का अयोजन किया गया ।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, अनिल गुरुनानी, अजय दासानी, गौरव गुरूनानी, ओम सतवानी, प० प्ररवेश शर्मा, शंशाक गुरूनानी, शंकर लुधवानी, पुनीत आहूजा, लक्ष्मण रमानी तरुण मनयादानी, जयराम आहूजा, धर्मेन्द मनचन्दानी हरीश केशवानी, कमल केशवानी, प्रशान्त सुन्दरानी, सतीश सुन्दरानी, जीतू भाटिया, प्रकाश भाटिया, महेश भाटिया, प्रकाश दानवानी, पुनीत सहजवानी, गिरधारी नेभवानी, रवि नेभवानी सुनील पारवानी, सन्तोष पुरूस्वानी, प्रमोद पारवानी, सुरेश कृष्णानानी, सुमित रामानी, बिरमानन्द खयानी, कमल दासानी, एवं गुरू कृपा महिला समीति का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल सचालन सचिव हेमन्त लाला ने किया।