×

Jhansi News: नव- निर्वाचित नगर पंचायत पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा

Jhansi News: जाली दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप

B.K Kushwaha
Published on: 3 Jun 2023 3:47 AM IST
Jhansi News: नव- निर्वाचित नगर पंचायत पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा
X
Case filed against newly elected Nagar Panchayat president Meera in Month

Jhansi News: मोंठ में नव-निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा और उनके भतीजे देवेंद्र गोसाई के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने जाली दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ा है। गांव की निवासी होते हुए फर्जी तरीके से मोंठ की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाकर चुनाव जीता है।

मोंठ नगर के कटरा बाजार मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शांति देवी पत्नी अशोक केसवानी ने मोंठ पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव में मोंठ नगर पंचायत के अध्यक्ष के पद पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि के द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार करके चुनाव लड़ा गया जो पूरी तरह से फर्जी है जिसमें थाना समथर के ग्राम लोहागढ़ निवासी मीरा पत्नी नरेंद्र प्रकाश के द्वारा कूट रचित दस्तावेज बनाकर खुद को नगर पंचायत मोठ का निवासी बताते हुए अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा अपना नाम मीरा देवी के स्थान पर मीरा कर लिया तथा पति का नाम अवधेश की जगह नरेंद्र प्रकाश कर लिया गया फर्जी संशोधन बीएलओ की रिपोर्ट लग जाने के कारण हो गया।

उसी समय लेखपाल ने भी निवास प्रमाण पत्र जारी करते हुए जांच नहीं की थी जिसमें गलत मकान संख्या का निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया था नवनिर्वाचित चेयरमैन मीरा ने जाली व फर्जी कागजात लगाकर नगर पंचायत मोंठ में अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ा मीरा पत्नी नरेंद्र प्रकाश की उम्र 61 वर्ष है जो अपने ग्राम लोहागढ़ थाना समथर की रहने वाली हैं और इसी नाम से ग्राम पंचायत लोहागढ़ की मतदाता सूची में नाम दर्ज है मीरा देवी पत्नी अवधेश कुमार मोहल्ला खुशीपुरा मोंठ की रहने वाली महिला है उनके नाम का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से देवेंद्र गुसाईं द्वारा अपनी बड़ी मां मीरा को चुनाव लड़ाया मीरा ने वोटर लिस्ट की क्रमांक संख्या 373 पर फर्जी गलत तरीके से अपना ,अपने पति का नाम, उम्र तथा मकान संख्या बदलवा कर चुनाव लड़ा है जो एक कुकृत्य की श्रेणी में आता है भाजपा प्रत्याशी शांति देवी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में गुहार लगाते हुए अवगत कराया कि नवनिर्वाचित चेयरमैन मीरा तथा उनके प्रतिनिधि देवेंद्र गुसाईं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए । पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी की शिकायत को गंभीरता से लिया और नवनिर्वाचित चेयरमैन मीरा पत्नी नरेंद्र प्रकाश तथा देवेंद्र गुसाई पुत्र चंद्रप्रकाश के खिलाफ धारा 420, 468 ,470, 471 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story