TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: जावा आई कंपनी प्रकरण में साइबर सेल का मुख्य आरक्षी निलंबित

Jhansi News: एक होटल में मुख्य अभियुक्त से मुख्य आरक्षी व वकील के मध्य हुई थी वार्ता

B.K Kushwaha
Published on: 30 May 2023 4:27 AM IST
Jhansi News: जावा आई कंपनी प्रकरण में साइबर सेल का मुख्य आरक्षी निलंबित
X
जावा आई कंपनी प्रकरण में साइबर सेल का मुख्य आरक्षी निलंबित: Photo- Social Media

Jhansi News: अब साइबर सेल का पोल खुलना शुरु हो गई हैं। हालांकि अभी तो केवल जावा आई कंपनी प्रकरण का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले को पुलिस अफसरों ने गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल के मुख्य आरक्षी भानु प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई को लेकर साइबर सेल और साइबर थाना स्टॉफ में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, जावा आई कंपनी के मामले में मुख्य आरक्षी ने मुख्य अभियुक्त व वकील के मध्य एक होटल में हुई वार्तालाप का वीडियो भी संज्ञान में लाया गया।

मालूम हो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में फ्रॉड करने वाले के खिलाफ अभियान के तहत कटेरा और साइबर सेल की टीम ने दो ठगों को गिरफ्तर किया था। इनमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के थाना लिधौरा के ग्राम महेवा चक्र निवासी अनुज तिवारी और पूंछ कसबे में रहने वाले अंकित सोनी शामिल था। इस प्रकरण का मुख्य आरोपी रोहन कुशवाहा था।

मुख्य आरोपी रोहन कुशवाहा के साथ होटल में हुई थी वार्ता

सूत्रों का कहना है कि जावा कंपनी प्रकरण का मुख्य आरोपी रोहन कुशवाहा है। हालांकि कटेरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के पहले रोहन कुशवाहा अपनी वकील के साथ साइबर सेल के मुख्य आरक्षी को ओरछा तिगैला स्थित एक होटल पर ले गया। वहां पर तीनों के मध्य वार्तालाप हुई थी। वार्तालाप के दौरान महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर विचार विमर्श किया गया था। इस मामले को पुलिस अफसरों के संज्ञान में लाया। इस मामले में गोपनीय स्तर से जांच भी कराई गई। जांच में होटल के अंदर हुई वार्तालाप सही पाई गई थी। वहीं, सूत्र बताते हैं कि अनुज तिवारी के मप्र स्थित महेबा गांव में रविवार/सोमवार की रात साइबर सेल कर्मी ने सिटी के एक थाने के दो सिपाहियों ( महिला कांस्टेबल सहित ) व कटेरा पुलिस के साथ दबिश दी थी। सूत्र बताते हैं कि बरामद रुपयों की गिनती का वीडियो भी बना था।

यह है अपराध करने का तरीका

इस प्रकार के अपराध में अभियुक्तगण द्वारा जनता में यह प्रचार प्रसार किया गया था कि जावा आई नाम की कंपनी इंडोनेशिया में रजिस्टर्ड हैं जो कि पूरे विश्व के लगभग 106 देशों में काम कर रही है और इस कंपनी का काम 106 देशों में बनने वाली फिल्म/मूवीं की टिकटों को खरीदने पर कमीशन देना है। आरोपी अनुज और अंकित ने आम जनता को यह बताया कि अगर कोई भी जावा आई कंपनी में अपनी रकम लगाता है तो उस रकम को 25 दिन में दोगुना कर दिया जाएगा। रकम के दोगुना होने के लालच में जनता के कई लोगों द्वारा इस कंपनी में इनवेस्ट किया गया जिसको जावा आई कंपनी के एप्प में डॉलर के रुप में प्रदर्शित किया जाता था। इनवेस्ट की न्यूनतम धनराशि 50 डॉलर थी। जावा आई कंपनी के एप्प में 24 घंटे के एक बार में अपनी इनवेस्ट की गई रकम के अनुसार फिल्म/ मूवीं की टिकटों को खरीद की जा सकती है। जिस पर कमीशन के तौर डॉलर मिलते थे जो हर 24 घंटे के बाद बढ़ जाते थे। जावा आई कंपनी द्वारा अपने नीचे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर इंडोनेशिया देश को घूमने फिरने का टूर भी बतौर इनाम दिया गया। जिसमें दोनों ही आरोपीगण इंडोनेशिया देश जा चुके है। विदेश घूमने का भी लालच देकर लोगों को इस प्रकार की कंपनियों में जोड़ा जाता था।

मिलीभगत से चल रहा अवैध बालू खननः दारोगा के वायरल ऑडियो से हुआ खुलासा

जिले में वीडियो-ऑडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है। ताजा ऑडियो रविवार की शाम वायरल हुआ। जिसे मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की देवरीसिंह पुरा चौकी प्रभारी रामसजीवन दारोगा और बालू धंधेबाज का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो क्लिप में दारोगा बालू धंधेबाज से घूस की मांग कर रहे हैं। घूस न देने पर वाहन ने छोड़ने की बात कही जा रही है। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस को हुई तो उन्होंने मामले की जांच कराई। जांच में उक्त ऑडियो देवरीसिंहपुरा चौकी प्रभारी रामसजीवन का पाया गया। इस आधार पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। मालूम हो कि बिजौली चौकी प्रभारी ने बालू से भरे ट्रकों को पकड़ा था। इसकी जानकारी सत्तादल से जुड़े नेताओं को हुई तो उन्होंने बिजौली चौकी प्रभारी व स्टॉफ से गाली गलौज की। यही नहीं, चौकी से तबादला करने की धमकी दी गई थी।

बेतवा नदी की कोख उजाड़ने में लगे हैं बालू खनन माफिया

बुंदेलखंड के झाँसी में खनन माफिया यहां के लोगों के लिए जीवनदायिनी कहे जाने वाली बेतबा नदी की कोख उजाड़ने में लग गए हैं। झांसी के मछरीकाँछ बालू घाट पर नदी के 1 किलोमीटर तक प्रतिबंधित एलएनटी, जेसीबी, पनडुब्बी चलाकर वैध खनन की आड़ में अवैध खनन कर रहे है। खनन माफिया बीच नदी में पानी की जलधारा रोककर यहां के जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं।

मछरीकाँछ बालू घाट पर बगैर एमएम ग्यारह के धड़ल्ले से एन आर गाड़ियां निकाली जा रही हैं जिससे राजस्व को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है, एनजीटी के नियमों को पैरों तले रौंद कर पट्टा धारक विपिन सक्सेना मुरादाबाद संचालक हरिशंकर राजपूत बीच नदी में जल धारा रुकबा कर प्रतिबंधित एलएनटी मशीनों से नदी में पलने वाले जीव जंतुओं को नष्ट करा रहा है, जिसके कारण आसपास के दर्जनों गांवों का जल स्रोत नीचे खिसकता जा रहा है, इसी अवैध खनन के चलते गांव के लोग पानी के लिए त्राहि मान कर रहे हैं, अवैध खनन का परिवहन करने के लिए बाकायदा बीच नदी की जलधारा को रोककर अस्थाई पुल बनाकर बालू से लदे ट्रकों को निकाला जा रहा है, बालू घाट का दबंग संचालक हरिशंकर राजपूत प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थानीय सत्ताधारी नेताओं का भय दिखाकर दहशत बनाए हुए हैं।



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story