TRENDING TAGS :
Jhansi News: एडीप योजना के तहत दिव्यांग लाभार्थियों को मिला सहायक उपकरण, 718 लाभार्थी हुए लाभान्वित
Jhansi News: एडिप योजना के अंतर्गत कुल 397 दिव्यांग लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 58 लाख 18 हजार के 718 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।
Jhansi News: प्रो. शेर सिंह कोठारी हॉल, बुन्देलखण्ड डिग्री कॉलेज में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत झाँसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा के संसदीय क्षेत्र में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। एडिप योजना के अंतर्गत कुल 397 दिव्यांग लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 58 लाख 18 हजार के 718 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलंबी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है। साथ ही, सांसद अनुराग शर्मा द्वारा दिव्यांगजनों को माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने बुन्देलखण्ड जैसे पिछड़े क्षेत्र में भी दिव्यांगजनों के लिए लाखों रूपये के सहायक उपकरणों की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने इस दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरणों की सौगात के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र खटीक का भी धन्यवाद किया। झाँसी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद ललितपुर-झांसी अनुराग शर्मा एवं पवन गौतम सहित अन्य महानुभावों की गणमान्य उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन झाँसी, उत्तर प्रदेश के सहयोग से किया गया।
शिविर में आये दिव्यांगजनों को झाँसी के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों में आयोजित किये गये परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को एडिप योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण एवं जीवन सहायक यंत्र प्रदान किये गए । बताते चलें कि दिये जाने वाले सहायक उपकरणों में 61 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 220 ट्राईसाइकिल, 52 फोल्डिंग व्हील चेयर, 225 बैसाखी, 66 वाकिंग स्टिक (छड़ी), 01 रोलेटर, 02 वॉकर फोल्डर, 07 ब्रेल केन, 04 स्मार्ट फोन, 13 सुगम्य केन, 01 सी०पी० चेयर, 32 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 36 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स शामिल हैं। समारोह में जिलाधिकारी, उपनिदेशक समाज कल्याण, एलिम्को के विपणन अधिकारी सहित जिला प्रशासन झाँसी के वरिष्ठ अधिकारी सहित भाजपा पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता बन्धु एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।