×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत

Jhansi News: ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार वन विभाग के कर्मचारी सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

B.K Kushwaha
Published on: 22 May 2023 4:19 AM IST
Jhansi News: अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत
X
Four killed in separate road accidents in Jhansi (Photo-Social Media)

Jhansi News: अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सड़क हादसे में वन-विभाग के कर्मचारी की मौत

ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार वन विभाग के कर्मचारी सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरैठा में रहने वाला खुशहाली वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। रविवार को वन विभाग का उच्चाधिकारी बरल नर्सली का निरीक्षण करने आना था। जिसकी तैयारी के लिए खुशहाली अपने साथी कर्मचारी गजेन्द्र निवासी करकोस के साथ नर्सरी जा रहा था। रास्ते में जब वह सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने खुशहाली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार ठेकेदार की मौत

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार ठेकेदार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मध्य प्रदेश में भिंड जिले के लाहर थाना क्षेत्र के जमुहा गांव में रहने वाला विनोद कुमार राजपुरिया ठेकेदार था। पिछले दिनों वह समथर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार के घर वह आया हुआ था। जहां से वह जनपद जालौन में रहने वाले रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सजोखरी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बेटे के सामने पिता का हुआ एक्सीडेंट, नहीं बचा सका जान

सड़क पार कर बेटे के पास जा रहा पिता दुर्घटना का शिकार हो गया। यह देख बेटा आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गए। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम बनगुवां में रहने वाला भगवत नारायण समेले रिटायर्ड अध्यापक था। परिजनों के अनुसार भगवत चिरगांव थाना क्षेत्र में रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था। जहां से लौटकर वह वापस अपने घर जा रहा था। उन्हें लेने के लिए उनका बेटा भी सड़क किनारे पहुंच गया। देर शाम भगवत ग्राम बनगुवां के पास पहुंचे। जहां वह वाहन से उतरे और सड़क पार कर बेटे के पास जाने लगे। इसी दौरान तेज गति से जा रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। यह हादसा उनके बेटे के सामने हुआ। यह देख बेटे के होश उड़ गए। इसकी सूचना आनन-फानन में परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

युवक सड़क हादसे का शिकार, मौत

भतीजी की शादी में शामिल होने जा रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
एरच थाना क्षेत्र के ग्राम झबरा में रहने वाला उमेश यादव अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए एरच थाना क्षेत्र में गया हुआ था। जहां सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जिला कारगार में सजा काट रहे कैदी की मौत

जिला कारागार में सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई। मौत का कारण कैंसर की बीमारी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरसरांय थाना क्षेत्र में रहने वाला शिवदयाल पांच साल पहले हत्या करने के आरोप में जिला कारागार में निरुद्ध था। तभी से वह सजा काट रहा था। कुछ महीनों पहले अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब परीक्षण कराया गया तो उसे कैंसर निकला था। जिसका जेल प्रशासन इलाज करा रहा था। रात्रि में अचानक उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां तड़के सुबह डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक कैदी के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बारुद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत

बबीना थाना क्षेत्र में स्थित एक बारुद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई। मौत का कारण जहरीला गैसे दम घुटना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बबीना थाना क्षेत्र में इंडोगल्फ नाम से बारुद फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में कमलेश मरकान निवासी जिला सेवनी मध्य प्रदेश नाम का व्यक्ति मजदूर करता है। फैक्ट्री काम करने वाले विमलेश समेत अन्य मजदूरों का कहना है कि कमलेश बबीना के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहता था। रोज की तरह विगत दिवस भी ड्यूटी पर गया हुआ था। जहां कैमिकल की तीव्र गंद के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। वह अपने घर आया तो उसने अपने भाई विमलेश को बताया। आनन-फानन में विमलेश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जब इसकी जानकारी फैक्ट्री के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने इस मामले को दबाने का प्रयास शुरु कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story