TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: रेलवे स्टेशन से डीजल चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद

Jhansi News: टीम ने घेराबंदी कर मास्टर माइंड समेत पांच लोगों को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद किया है। आरपीएफ के मुताबिक यह गिरोह काफी दिनों से करारी रेलवे स्टेशन पर आने वाले तेल के रैकों से डीजल चोरी कर रहा था।

B.K Kushwaha
Published on: 22 Jun 2023 8:50 PM IST
Jhansi News: रेलवे स्टेशन से डीजल चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Pic: Newstrack)

Jhansi News: करारी रेलवे स्टेशन से रैक और गढ़मऊ स्टेशन से रेलवे इंजन से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया। इस मामले में चोरी के मास्टर माइंड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का डीजल आदि वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गिए आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, निरीक्षक शिप्रा डिटेक्टिव विंग झांसी व निरीक्षक रविन्द्र कौशिक रेसुब. पोस्ट वीजीएलजे मय स्टॉफ के साथ रेलवे इंजन से डीजल चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य फिर से उक्त स्थान पर डीजल चोरी करने आए हैं।

सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर मास्टर माइंड समेत पांच लोगों को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद किया है। आरपीएफ के मुताबिक यह गिरोह काफी दिनों से करारी रेलवे स्टेशन पर आने वाले तेल के रैकों से डीजल चोरी कर रहा था। इसके अलावा गढ़मऊ रेलवे स्टेशन पर खड़े होने वाले इंजन से भी चोरी की वारदात प्रकाश में आई थी। इसके बाद आरपीएफ और खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई थी।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम लकारा निवासी धीरेंद्र परिहार उर्फ धीरु परिहार, अरविंद परिहार, बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मऊ के पास रहने वाले मधुसूदन, बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकोरी निवासी गोविंद सिंह, बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम गांधीनगर निवासी अखिलेश कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया।

यह माल किया बरामद

800 लीटर डीजल, चोरी में उपयोग करने वाली महिन्द्रा स्कार्पियों क्रमांक (यूपी93एएम-0099), बाइक पैशन क्रमांक (यूपी93एक्यू-4221) व काले रंग की होंडा एसपी आदि सामग्री बरामद की है।

इस टीम को मिली है सफलता

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कौशिक,डिटेक्टिव विंग प्रभारी शिप्रा, स्टेशन पोस्ट उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, मुख्य आरक्षी बजरंगीलाल, आरक्षी हेमंत कुमार, वनवारी लाल, साहिल, डिटेक्टिव विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बहादुर राम, मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, सुरेंद्र सिंह बिष्ठ आदि लोग शामिल रहे हैं।



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story