TRENDING TAGS :
Jhansi News: प्रधानमंत्री 6 अगस्त को रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला
Jhansi News: 477.55 करोड़ की लागत से होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का पुनर्विकास| अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी होगी विकसित
Jhansi News: झाँसी मण्डल आय अर्जन, नए व्यापार सृजन, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तथा गाड़ियों को गति प्रदान करने में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है | यह उत्तर मध्य रेलवे का एक महत्वपूर्ण मण्डल है जो देश के उत्तरी भाग को दक्षिणी भाग एवं पूर्वी भाग को पश्चिमी भाग से जोड़कर रेलों के आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। प्रधान मंत्री 6 अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। जिसमें झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, डबरा तथा खजुराहो स्टेशन सम्मिलित होंगे |
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का पुनर्विकास रु. 477.55 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएँगी। स्टेशन का पुनर्विकास आगामी 50 साल की संभावित आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जा रहा है। स्टेशन की दूसरी एंट्री के लिए सिटी प्लानर के अनुसार दूसरी एंट्री और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास जिसमें दोनों तरफ में वृहद पार्किंग स्थल का प्रावधान रहेगा।
यह सुविधाएं रहेगी
स्टेशन पर 36 लिफ्टों, 19 एस्केलेटर्स के अतिरिक्त 02 ट्रैविलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी। स्टेशन पर पीक घंटों में 6093 के स्थान पर 17061 यात्रियों की वहन क्षमता | स्टेशन पर नए अत्याधुनिक जन सुविधा युक्त,अधिक क्षमता वाले प्रतीक्षालय का प्रावधान। एक बार में 298 यात्रियों को बैठाने की क्षमता वाला AC लाउन्ज के साथ-साथ पश्चिम सर्कुलेटिंग क्षेत्र में 98 यात्रियों की क्षमता वाला नॉन AC लाउन्ज का प्रावधान किया जायेगा | स्टेशन पर 8920 वर्ग मीटर के कमर्शियल एक्टिविटीज की सुविधाएं | लगभग 2500 KWP के सोलर पैनल के माध्यम से स्टेशन को ऊर्जा प्रदान की जाएगी | यात्रियों को गाड़ियों के समय से सम्बंधित सूचना प्रदान करने हेतु 10 बड़ी वीडियो वाल का प्रावधान |
मंडल के 16 स्टेशन पुनर्विकसित किए जाने हेतु चयनित
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार व उच्चीकरण के क्रम में “अमृत भरत स्टेशन स्कीम” के अंतर्गत प्रथम चरण में कुल 16 स्टेशन पुनर्विकसित किये जाने हेतु चयनित किये गए हैं जिसमें डबरा स्टेशन के अतिरिक्त बांदा, मुरैना, महोबा, चित्रकूट धाम कर्वी, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, छतरपुर ओरछा एवं श्योपुरकलां सम्मिलित हैं |मंडल द्वारा द्वितीय चरण में विकसित किये जाने वाले अन्य 14 स्टेशन में अतर्रा, बबीना, बेलाताल, भरुआसुमेरपुर, कालपी, कुल्पहाड, मऊरानीपुर, निवाड़ी, रागौल, तालबेहट, एट, हमीरपुर रोड, कोंच एवं शनिचरा हैं|
यह अफसर रहे उपस्थित
अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य, सी पी एम (गति शक्ति यूनिट) डी पी गर्ग सहित जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे।