×

जेएनपीजी कालेज ने जीता मौलाना मिर्जा मोहम्मद इंटरकालेजिएट टुर्नामेंट का खिताब

पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद एम.एच. किरमानी, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश नवनीत सहगल और पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. एम.पी. सिंह आदि ने खिलाडि़यों को खिताबी ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Harsh Pandey
Published on: 18 Dec 2019 2:11 PM GMT
जेएनपीजी कालेज ने जीता मौलाना मिर्जा मोहम्मद इंटरकालेजिएट टुर्नामेंट का खिताब
X

लखनऊ: शिया पी.जी कालेज के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटरकालेजिएट क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल में आज जेएनपीजी कालेज ने खिताबी जीत हासिल की।

पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद एम.एच. किरमानी, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश नवनीत सहगल और पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. एम.पी. सिंह आदि ने खिलाडि़यों को खिताबी ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान डरा! अब भारत करेगा बुरा हाल, वायुसेना का बहुत बड़ा है प्लान

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मौलाना यासूब अब्बास, सिक्रेटरी मजलिसे उलेमा ने कहा कि 100 साल के सफर में आज शिया पीजी कालेज उस मुकाम पर पहुंच गया है, जिस पर हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिये।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा हो या खेल, अनुशासन हो या नवोन्मेष हर क्षेत्र में कालेज ने तरक्की की है। हम सभी इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

सैयद किरमानी ने कहा...

विशिष्ट अतिथि सैयद किरमानी ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा होता है। इससे घबराने के नहीं बल्कि सकारात्मक होकर अपना शत-प्रतिशत देने के जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

प्रमुख सचिव ने कहा...

प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि 100 साल पहले जिन लोगों ने इस कालेज की स्थापना की थी, उन लोगों ने शायद ऐसी ही तरक्की के बारे में सोची होगी। हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर ऐसे ही काम करने चाहिये, जिसका फायदा पीढि़यों को मिल सके।

के अध्यक्ष प्रो. अज़ीज हैदर ने कहा...

बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष प्रो. अज़ीज हैदर ने कहा कि कालेज हमेशा सकारात्मक सोच को लेकर आगे बढ़ा है और भविष्य में भी यहां इसी तरह के रचनात्मक कार्य आयोजित किये जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

शिया पीजी कालेज ने जीता टॉस...

टुर्नामेंट के खिताबी मैच में शिया पीजी कालेज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेएनपीजी कालेज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाये। इसमें कप्तान विकासदीप यादव के सर्वाधिक 33 रन शामिल रहे। सुरेन्द्र कुमार ने 29 रन बनाये।

जवाब में उतरी शिया कालेज की टीम ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन वह 80 रन ही बना सकी। इस तरह जेएनपीजी कालेज ने 36 रनों से फाइनल मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।

सैयद मुर्तुजा को मैन आफ द सिरीज...

पुरस्कार वितरण समारोह में शिया पीजी कालेज के खिलाड़ी सैयद मुर्तुजा को मैन आफ द सिरीज चुना गया। जेएनपीजी कालेज के जितेन्द्र कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। जीवेश नंदन त्रिपाठी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और विकास प्रधान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिताब से नवाजा गया।

समारोह में बोर्ड आफ ट्रस्टीज के वाइस प्रेसीडेंट चौधरी शरीफुल हसन जैदी, सैयद एस.एच. तकवी, मिर्जा मोहम्मद रिजवान, कमर हुसैन, फरज़ान रिजवी, अजहर रिजवी, डॉ. इशरत हुसैन, अर्शी रजा, प्राचार्य प्रो. तलअत हुसैन नकवी, डॉ, एम.एम. अबु तैयब, निदेशक सेल्फ फाइनेंस, इमरान मिर्जा (मुंबई), मुजफ्फर मिर्जा, मौलाना एजाज अतहर, खेल निदेशक कुंवर जयसिंह, डॉ. सरवत तकी, डॉ. एसएम हसनैन, टीएस नकवी, बीबी श्रीवास्तव, डॉ. ऐमन रजा, डॉ. अरमान तकवी, डॉ. आशीष राय, डॉ. एम.के. शुक्ला, डॉ. रजा शब्बीर, डा. समीना शफीक, डा. ज़र्रीन ज़ेहरा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मी, छात्र और अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story