×

Kannauj News: कन्नौज की दिनभर की खबरें, एक क्लिक में पढ़ें यहां...

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की दिन भर की खबर एक क्लिक में पढ़ें यहां

Shivani Awasthi
Published on: 8 Feb 2021 12:02 AM IST
Kannauj News: कन्नौज की दिनभर की खबरें, एक क्लिक में पढ़ें यहां...
X

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की दिन भर की खबर एक क्लिक में पढ़ें यहां

आरोग्य मेले में 93 मरीजों का हुआ इलाज

कन्नौज। विकासखंड हसेरन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरीन गांव में आरोग्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें स्वास्थ्य विभाग टीम ने मेले में आए रोगियों को देख ब जांच कर उन्हें दवा वितरण की मेले में रोगियों को रोक के बारे में बता कर समय-समय पर दवाई खाने के बारे में अवगत कराया यदि आप समय पर दवाई नहीं लेंगे छोटी सी बीमारी बड़ा रूप ले सकती है रोगियों को समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवा का सेवन करें वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को हिदायत दी कोविड-19 संक्रमण के चलते अपना बचाव अवश्य करें।

ये भी पढ़ेँ- शाहजहांपुर जेल में मौत: दो महीने से बंद था कैदी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ एनपी सिंह ने बताया मौसम के परिवर्तन के चलते मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है अधिकतर मरीज खांसी जुकाम बुखार के आरोग्य मेला में आए सुबह शाम की सर्दी और दोपहर में कड़ी धूप की वजह से लोग अस्वस्थ जुखाम बुखार खांसी से पीड़ित मरीजों को दवा वितरण कर सावधानी बरतने की हिदायत दी इस मौके पर डॉ सुधांशु त्रिपाठी फार्मासिस्ट संजय कुमार सुरेंद्र कुमार वार्ड बाय निखिल कुमार सी एच ओ मिलन सिंह एएनएम कमल मुखी आशा और आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर मौजूद रहे।

अन्ना मवेशियों के चलते किसानों की हो रही फसलें नष्ट

कन्नौज के तालाग्राम ग्राम पंचायत देहात ग्राम रसूलाबाद में निगम मंडी को बना दिया। बसेरा वहीं अन्ना मवेशी पशुओं का झुंड का झुंड दिखाई देता है अन्ना मवेशियों की संख्या में वृद्धि होने से किसानों की खड़ी फसल को चरकर नष्ट कर देते हैं। अन्ना मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं दिन में मवेशी मंडी समिति में एकत्रित रहते हैं और शाम होते ही यह किसानों की फसल नष्ट करने के लिए निकल पड़ते हैं। सरकार की तरफ से मवेशियों के लिए कहीं-कहीं ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण भी कराया गया।

लेकिन तालग्राम देहात में कोई गौशाला ना होने के कारण मवेशी खुलेआम किसानों की फसलें नष्ट करते हैं जो भी बजट आता है । ग्राम प्रधान ब अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है। गौशालाओं के नाम पर चारों ओर मेड़बंदी कर तालाब सा बना दिया है। कहीं भी कोई स्थाई गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके चलते अन्ना मवेशी जानवरों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

दबंगों ने बंद की सरकारी नाली 84 दिनों से बह रहा गंदा पानी

सदर ब्लॉक खंड के नारायनपुरवा गांव में कुछ दबंगों ने करीब 30 साल पुरानी नाली को मिट्टी डालकर बंद कर दिया है. दबंगों ने पुलिया और सरकारी नाली भी बंद कर दी। जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामीण समस्या की निजात के लिए डीएम, एसडीएम से लेकर आला-अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन 84 दिनों से समस्या जस की तस बनी हुई है. जलभराव की वजह से लोगों को गांव में संक्रामक रोग फैलने का भी डर सता रहा है।

सदर ब्लॉक क्षेत्र के नारायणपुरवा गांव में लोगों के घरों का गंदा पानी तालाब में पहुंचाने के लिए नाली बनी हुई थी. ग्रामीणों के मुताबिक करीब 30 सालों से उसी नाली से गांव का गंदा पानी बाहर निकल रहा था। लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने नाली पर मिट्टी डालकर जगह-जगह से उसे बंद कर दिया। इसके अलावा पुलिया और सरकारी नाली में भी मिट्टी डालकर बंद कर दिया, जिससे लोगों के घर से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भरने लगा है. जिससे गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जल निकासी न होने से सड़कों पर गंदा पानी भरने लगा है।

ग्रामीणों ने बताया कि डीएम-एसडीएम से लेकर अन्य अधिकारियों से फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि कच्ची नाली की बजाए जब तक प्रशासन पक्की नाली नहीं बनवाता है, तब तक समस्या दूर नहीं होगी. दबंग फिर मिट्टी डालकर नाली बंद कर देंगे। एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि तहसीलदार, काननूगो और लेखपाल ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। नाली खुलवाकर जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेँ-70 किसानों की आत्महत्याः हर महीने मातम, राजग कार्यकाल में लगातार बढ़ी खुदकुशी

ग्रामीणों ने बताया कि पानी की निकासी के लिए डीएम और एसडीएम से गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसडीएम ने अस्थाई नाली खुदवा दी थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही प्रदीप कटियार ने दोबारा नाली को बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि करीब 84 दिन से नाली बंद है, जिससे फिर से पानी सड़क पर भरने लगा है. ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से बचने के लिए सड़क पर बीचो बीच मिट्टी डालकर एक डिवाइडर बना दिया गया है. जिससे नाली का गंदा पानी आधी ही सड़क पर रहे, लोगों को निकलने में असुविधा न उठानी पड़े. ग्रामीणों ने बताया कि पानी भरा रहने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

छह दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

जिले के छिबरामऊ कस्बे में शनिवार रात चोरों ने एक साथ छह दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल पार कर दिया. चोरों ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. सुबह होने पर दुकान मालिकों को चोरी होने की जानकारी हो सकी. एक साथ छह दुकानों में चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्यों को एकत्र किया. व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग की है।

चोरों ने यह वारदात छिबरामऊ कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित छह दुकानों में की. चोरों ने आनंद फार्मा मेडिकल स्टोर, पवन मेडिकल स्टोर, दुर्गा बुक डिपो, शंकर मार्बल स्टोर, राज गारमेंट व राज ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. रविवार की सुबह लोगों ने दुकानों का ताला टूटा देख दुकानदारों को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. बाद में पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को एकत्र किया.

बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देते समय चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. पहले भी चोर दुकानों का ताला तोड़ चुके हैं. व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है

ग्लेशियर के बढ़ते खतरे को देख गंगा तटों पर हाई अलर्ट

कन्नौज में तटवर्ती सभी ग्राम पंचायतों व गंगा ग्रामों में ग्लेशियर से बढ़ते खतरे के कारण जलस्तर अचानक बढ़ने के दृष्टिगत रखते हुए जिलेभर में गंगा तट पर हाई अलर्ट डीएम ने जारी कर दिया है। उन्होंने यह निर्देश देते हुए कहा कि मछुआरे, नाविक, ग्राम वासी व टापू पर रहने व खेती करने वाले नागरिक गंगा तट अग्रिम आदेश तक किनारे छोड़ें। किसी भी ग्राम में परेशानी होने की स्थिति में कंट्रोल रूम संपर्क करें।

डीएम राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने नन्दादेवी ग्लेशियर टूटने से सभी गंगा तटों के ग्रामों में हाई अलर्ट जारी किए जाने हेतु आपातकालीन बैठक के दौरान उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी ग्रामों में हाइ अलर्ट जारी करने के साथ ही गंगा नदी में नाविकों की नाव को अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्रामों में व गंगा नदी के बीच में स्थित खेती भाग में खेती करने वाले अस्थायी निवासियों को भी आज ही मुनादी व व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए स्थल छोड़ने व किसी ऊंचे स्थल पर जाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों के कम से कम 01 कि0मी0 दूरी पर बढ़ चौकियां/ शेल्टर होम स्थापित किये जायें।

ये भी पढ़ेँ- मऊ में स्वास्थ्य मेला: बुजुर्गों का मुफ्त इलाज, घर के पास मिल रही सुविधा

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने उपजिलाधिकारी कन्नौज व छिबरामऊ को निर्देश दिए कि वह अपनी तहसीलों में सभी लेखपालों को अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कर सभी व्यक्तियों को गंगा तटों से दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के गंगा स्तर की रीडिंग हेतु गेज पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाने हेतु अधिशासी अभियंता,सिंचाई को निर्देश दिए। उन्होंने गेज की प्रति घंटे की स्तर की जानकारी कंट्रोल रूम में नियमित किये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने टापुओं पर रहने वाले व्यक्तियों को सचेत करने व वहां पर रहने वाले पालतू गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर करवाये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गंगा तटों पर स्थित गौशालाओं में गौवंशों को भी सुरक्षित स्थान पर किये जाने के निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिए।

डीएम ने कहा कि आपदा हेतु जिला इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र में संचालित कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 व लैंड लाइन नंबर 05694-265606 व मोबाइल नंबर 9454465005 पर कोई भी नागरिक समस्या होने की स्थिति में सूचना दे सकता है जिसका तत्काल प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ेँ- लद्दाख के जवान की अंतिम विदाईः रो रहा पूरा औरेया, शहीद पंचतत्व में विलीन

उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम नियमित संचालित रहेगा एवं उसपर आने वाली शिकायत तत्काल संबंधित अधिकारी को बताते हुए उसपर शिकायत के निस्तारण की भी पुष्टि सुनिश्चित की जाए। तदोपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मेहंदी घाट पर नाविकों से भी वार्ता की एवं उनको समस्या की गंभीरता बताते हुए नाव का प्रयोग न करने एवं सभी को सुरक्षा हेतु तटों से दूर हटने के निर्देश दिए।इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story