×

बस हादसे से हाहाकार: हर तरफ मची चीख-पुकार, सौं से ज्यादा लोग थे सवार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज बृहस्पतिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ये हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। कन्नौज में सलेमपुर के सामने एक डबल डेकर बस अचानक से पलट गई।

Newstrack
Published on: 3 Sep 2020 11:25 AM GMT
बस हादसे से हाहाकार: हर तरफ मची चीख-पुकार, सौं से ज्यादा लोग थे सवार
X
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज बृहस्पतिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ये हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। कन्नौज में सलेमपुर के सामने एक डबल डेकर बस अचानक से पलट गई।

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज बृहस्पतिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ये हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। कन्नौज में सलेमपुर के सामने एक डबल डेकर बस अचानक से पलट गई। इस भयानक हादसे की वजह बस का अगला पहिया फटना बताया जा रहा है। एकदम से हुए इस हादसे से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप और चीख-पुकार मच गई। इसके बाद जल्दी-जल्दी घायल 30 यात्रियों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया।

ये भी पढ़ें... मोदी बने महादानी: 100 करोड़ रुपए कर चुके हैं दान, अपनी बचत से किया योगदान

डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई

बृहस्पतिवार को सलेमपुर के पास नहर चैनल नंबर 148/ 500 पर ये भयानक हादसा हुआ। दरअसल बिहार के बेतिया जिला पश्चिमी चंपारन से भवानी ट्रेवल्स की डबल डेकर बस सौ से अधिक मजदूरों को लेकर आनंद विहार दिल्ली जा रही थी। ऐसे में बस का आगे वाला टायर फटने की वजह से डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई।

ACCIDENT फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...चली ताबड़तोड़ गोलियां: बदमाशों से हुई मुठभेड़, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

चालक व परिचालक दोनों मौके से भाग निकले

बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ऐसे में घटना के दौरान मौका पाकर चालक व परिचालक दोनों मौके से भाग निकले। तभी सूचना मिलने पर पहुंची यूपीडा कर्मचारियों एवं एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला। जल्दी-जल्दी में करीब 30 घायल सवारियां एंबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। करीब 40 सवारियां मामूली चोटें आई हैं।

ऐसे में सूचना मिलने पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा, क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा पहुंचे। वही पुलिस तथा यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, नामवर सिंह एवं पेट्रोलिंग टीम ने घायलों और सवारियों की मदद की।

ये भी पढ़ें...Oppo का नया ट्रू वायरलेस इयरफोन्स, दिखने में हूबहू AirPod Pro जैसा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story