×

मोदी बने महादानी: 100 करोड़ रुपए कर चुके हैं दान, अपनी बचत से किया योगदान

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक कार्यों के लिए अभी तक 103 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। इनमें बालिका शिक्षा से लेकर गंगा सफाई और यहां तक कोरोना से जंग लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में भी भारी योगदान किया है।

Newstrack
Published on: 3 Sept 2020 4:36 PM IST
मोदी बने महादानी: 100 करोड़ रुपए कर चुके हैं दान, अपनी बचत से किया योगदान
X
मोदी बने महादानी: 100 करोड़ रुपए कर चुके हैं दान, अपनी बचत से किया योगदान

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक कार्यों के लिए अभी तक 103 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। इनमें बालिका शिक्षा से लेकर गंगा सफाई और यहां तक कोरोना से जंग लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में भी भारी योगदान किया है। ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक, इन सब दान की गई राशि पीएम मोदी ने अपनी बचत और खुद को मिले उपहारों की नीलामी से इकट्ठा की थी। जिनकों पीएम मोदी ने देश के जरूरी कार्यों के लिए उपयोग में लिया है।

ये भी पढ़ें... हनी ट्रैप कांड: जेल में बंद आरोपी महिला से बात करते जेलर की तस्वीरें वायरल, मची खलबली

महादानी पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड के लिए 2.25 लाख रुपये का दान किया है। इससे पहले देश में संकटरूपी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जब पीएम केयर्स की स्थापना की गई थी, उस समय भी पीएम मोदी ने शुरुआती फंड के तहत 2.25 लाख रुपये का योगदान दिया था। मार्च में स्थापित किए गए इस फंड के गठन के बाद केवल 5 दिनों में ही इसमें 3,076.62 करोड़ रुपये जमा हो गए थे।

स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण के लिए

PM modi फोटो- सोशल मीडिया

इससे पहले बीते साल 2019 में पीएम मोदी ने कुंभ मेले में स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण के लिए बनाए गए फंड में अपने निजी बचत से 21 लाख रुपये का दान किए थे।

ये भी पढ़ें...पैंगोंग लेक में तनाव को लेकर भारत और चीनी आर्मी के बीच ब्रिगेडियर लेवल की बातचीत जारी

क्लीन गंगा मिशन में दान करने की घोषणा

फिर 2019 में ही पीएम मोदी को साउथ कोरिया में सोल पीस प्राइज़ (Seoul Peace Prize) दिया गया था। उसका उन्होंने इसके साथ मिली 1.3 करोड़ की राशि को क्लीन गंगा मिशन में दान करने की घोषणा की थी।

नमामि गंगे में भी दान

pm india फोटो-सोशल मीडिया

इसके साथ ही हाल में प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनको मिली स्मृति चिन्हों की नीलामी में 3.40 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे। जिसे नमामि गंगे में भी दान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...मॉनसून सत्र: अब पूछे जा सकेंगे अतारांकित प्रश्न, लिखित मिलेगा जवाब

बेटियों की पढ़ाई के लिए

पीएम मोदी ने 5 साल पहले 2015 में मिले उपहारों की नीलामी फिर से शुरू की थी। सूरत में आयोजित एक नीलामी के दौरान 8.35 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जो नमामि गंगे मिशन में चली गई थी।

इससे पहले सन् 2014 में देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने से पहले उन्होंने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की पढ़ाई के लिए अपने निजी बचत से 21 लाख का दान दिया था।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी ने दान किए सवा 2 लाख रुपये, 5 दिन में इतने रुपये जमा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story