×

Kannauj News: इत्र व्यापारी के घर बदमाशों ने डाली डकैती, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पड़ताल में जुटी पुलिस

Kannauj News: सशस्त्र बदमाशों ने इत्र व्यापारी के घर धावा बोलकर लाखों रुपये के साथ कीमती जेवरात लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।

Pankaj Srivastava
Published on: 29 Jun 2023 3:08 PM IST
Kannauj News: इत्र व्यापारी के घर बदमाशों ने डाली डकैती, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पड़ताल में जुटी पुलिस
X
Robbery at Perfume Merchant House, Kannauj

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में बीती रात करीब एक दर्जन बदमाशों का कहर देखने को मिला। सशस्त्र बदमाशों ने इत्र व्यापारी के घर धावा बोलकर लाखों रुपये के साथ कीमती जेवरात लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों के घर में घुसने की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच-पड़ताल करने मे जुट गयी है।

सो रहा था परिवार, दरवाजा तोड़कर घुसे सशस्त्र बदमाश

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला युसुफपुर भगवान निवासी विमलेश चन्द्र तिवारी इत्र व्यापारी हैं और देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खा-पीकर सोने चले गए। जिसके बाद देर रात करीब 10-12 बदमाश दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे जिनके हाथ में असलहे थे। परिवार के सभी लोगों को असलहा दिखाकर एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया और फिर डकैती की घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

पीड़ित विमलेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि हमारे यहां रात में डकैती पड़ी। करीब 10-12 बदमाश घुसे घर का दरवाजा तोड़ दिया। बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें आ गई हैं। हम सब लोगों को किडनैप करके कमरे मे बंद कर दिया। एक बदमाश हथियार लेकर हम लोगों की रखवाली करता रहा और कहता रहा कि अगर आप लोगों ने आवाज लगाई या शोर मचाया तो सबको हम गोली मार देंगे। हमें चाबियां दे दो, और हम लोग अपना काम कर रहे वो हमको करने दो, हमारे काम में बाधा नहीं डालना, अगर हमको डिस्टर्ब किया तो मार देंगे। तो घर वाले रोये और वह लोग अलमारियां तोड़कर सामान निकालते रहे।



Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story