×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: मंत्री ने दिया अल्टीमेटम, मानकविहीन अस्पताल खुद बंद कर लें, वरना सरकार लेगी एक्शन

Kannauj News: जिले में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर की गलियों तक सैकड़ों की संख्या में मानक विहीन अस्पताल हैं, जहां मौतों को लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने शिकंजा कसते हुए सख्त लहजे में अल्टीमेटम दिया।

Pankaj Srivastava
Published on: 18 Aug 2023 10:04 PM IST
Kannauj News: मंत्री ने दिया अल्टीमेटम, मानकविहीन अस्पताल खुद बंद कर लें, वरना सरकार लेगी एक्शन
X
(Pic: Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज में लोगों की जान से खेल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर योगी सरकार के मंत्री ने सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि मानक विहीन अस्पताल संचालक अपना अस्पताल खुद बंद कर दें, नही तो सरकार बंद करा देगी।

जिनके पास है लाइसेंस, वही कर सकते हैं काम

यूपी के कन्नौज में लोगों की जान जोखिम से खेल रहे प्राइवेट अस्पतालो पर अब कार्रवाई के बादल मंडराने लगे हैं। जिले में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर की गलियों तक सैकड़ों की संख्या में मानक विहीन अस्पताल हैं, जहां मौतों को लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने शिकंजा कसते हुए सख्त लहजे में अल्टीमेटम दिया। कहा कि जो प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर या नर्सिंग होम हैं, उनके लिए नियम बनाए गए हैं वह उन्हीं के दायरे में काम कर सकते हैं। बिना लाइसेंस कार्य करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिनके पास लाइसेंस है, वही जिले में काम कर सकते हैं। मानक विहीन अस्पताल संचालक अपना अस्पताल खुद बंद कर दें नही तो सरकार बन्द कराएगी। पूरे जिले में कुल 71 अस्पताल पंजीकृत हैं।

जानलेवा साबित हो रहे फर्जी अस्पताल!

कन्नौज में संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल अब जानलेवा बन रहे हैं। करीब 3 हफ्ते में अलग-अलग अस्पतालों में तीन जाने जा चुकी हैं। मामले का संज्ञान उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने लिया है और उन्होंने अपने बयान में सख्त संदेश दिया है कि ऐसे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कन्नौज जिले में करीब 71 कुल प्राइवेट अस्पताल पंजीकृत हैं जबकि जिले में सैकड़ां अवैध तरीके से अस्पताल संचालित हो रहे हैं। हर गली-मोहल्ले में एक अस्पताल खुला हुआ है। कई बार जांच में सामने आया है कि इन अस्पतालों में मानकों का पालन नहीं किया जाता रहा है जो मरीजों की सेहत के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं।



\
Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story