TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ध्यान दें किसान: जानिए कब करें तिल की खेती, कितना होगा फायदा

खरीफ मौसम में तिलहनी फसलों के अंतर्गत तिल की खेती का महत्वपूर्ण स्थान है तिल की बुवाई का सर्वोत्तम समय जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के दूसरे पखवाड़े तक करते हैं।

Rahul Joy
Published on: 28 Jun 2020 5:58 PM IST
ध्यान दें किसान: जानिए कब करें तिल की खेती, कितना होगा फायदा
X

कानपुर: उत्तर प्रदेश में फसल बुवाई का समय आ रहा है और उत्तर प्रदेश में तिल की खेती बेहद अच्छी होती है और किसानों को फायदा भी मिलता है लेकिन किसानों को ज्यादा फायदा मिल सके इसके लिए किसानों को किस समय तिल की बुवाई करनी चाहिए इसको लेकर संवाददाता से खास बातचीत चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर व वैज्ञानिकों से करी तो किसने क्या कहा आइए जानते हैं विस्तार से।

अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर महक सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि खरीफ मौसम में तिलहनी फसलों के अंतर्गत तिल की खेती का महत्वपूर्ण स्थान है तिल की बुवाई का सर्वोत्तम समय जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के दूसरे पखवाड़े तक करते हैं।

उत्तर प्रदेश की भागीदारी 25%

डॉक्टर महक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तिल का क्षेत्रफल 4,17,4 35 हेक्टेयर तथा उत्पादन 99 767 मीट्रिक टन है।डॉ सिंह ने बताया कि पूरे देश में (राष्ट्रीय स्तर) पर तिल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 25% है।तिल की तेल के महत्व के बारे में डॉक्टर सिंह ने बताया कि तिल में मौजूद लवण जैसे कैल्शियम,आयरन,मैग्नीशियम, जिंक और सेलेनियम आदि दिल की मांसपेशियों को सक्रिय रखने में मदद करते हैं।उन्होंने बताया कि तिल में डाइटरी प्रोटीन और एमिनो एसिड मौजूद होते हैं जो बच्चों की हड्डियों के विकास को बढ़ावा देते हैं तथा इसके तेल से त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है।

खतरनाक जानवर: क्या आपने पहचाना, तेजी से वायरल हो रही फोटो

किसानों को होता है फायदा

तो वही बातचीत करते हुए अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के वैज्ञानिक डॉ डी.के सिंह एवं डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तिल की खेती हेतु नवीनतम प्रजातियां टाइप 78, शेखर,प्रगति, तरुण,आरटी 351 एवं आरटी 346 प्रमुख हैं।वैज्ञानिकों ने बताया कि तिल का 3 से 4 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर आवश्यकता होती है।

बेनूर हुए बनारस के घाट, बंदिश हटने के बाद भी कर्फ्यू जैसा माहौल

तिल की बुनवाई से उत्पादन अच्छा

उन्होंने बताया कि जुलाई के द्वितीय पखवारे तक तिल की बुवाई हो जाने से उत्पादन अच्छा होता है। तथा तिल की बुवाई करते समय पंक्ति से पंक्ति की दूरी 45 सेंटीमीटर अवश्य रखें। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि तिल की फसल हेतु 30 किलोग्राम नत्रजन 20 किलोग्राम फास्फोरस एवं 25 किलोग्राम गंधक (सल्फर) प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करने से किसान भाइयों को मात्रात्मक और गुणात्मक लाभ होता है।

रिपोर्टर- अवानिश कुमार, कानपुर

मौसम की चेतावनी: तेज बारिश से अलर्ट जारी, इन इलाकों में होगा पानी ही पानी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story