×

इसकी खेती कराकर किसानों की आय को बढ़ाया जाये: सांसद सुब्रत

उन्होंने बताया कि नींबू घास उष्ण एवं उपोष्ण दोनों प्रकार की जलवायु में सुचारू रूप से वृद्धि करती है। समान रूप से वितरीत 250 से 300 एम.एम वर्षा इसके लिए उपयुक्त होती है। परन्तु वर्षा वाले क्षेत्रों में भी वुद्धि अच्छी होती है।

Rahul Joy
Published on: 23 Jun 2020 4:59 PM IST
इसकी खेती कराकर किसानों की आय को बढ़ाया जाये: सांसद सुब्रत
X

कानपुर देहात: कन्नौज लोक सभा सांसद सुब्रत पाठक, विधान सभा रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, ब्लाक प्रमुख पति झींझक बब्बन शर्मा आदि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने वर्ष 2019-20 में हुए निर्माण व विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सांसद श्री पाठक ने कहा कि जो निर्माण कार्य आधे अधूरे पड़े हुए है उनको पूरा कराया जाये तथा निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर कराया जाये।

बारिश का अलर्ट: यूपी समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी

इन सब चीज़ों से बनती है दवा

बैठक में सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जनपद में मधुमक्खी पालन, लेमन ग्रास, चन्दन खेती, तुलसी खेती, गुलाब, गेंदा आदि की खेती कराकर किसानों की आय को दो गुनी की जाये। किसानों को जागरूक कर उपरोक्त खेती कराने हेतु प्रशिक्षण भी दी जाये। उन्होने कहा कि लेमन ग्रास अथवा नींबू घास का महत्व उसकी सुगंधित पत्तियों के कारण है। पत्तियों से वाष्प आसवन के द्वारा तेल प्राप्त होता है। जिसका उपयोग कॉस्मेटिक्स, सौंदर्य प्रसाधन, साबुन, कीटनाशक एवं दवाओं में होता है।

मास्क वाले भगवान, देवी-देवताओं को भी कोरोना का खतरा

दोमट मृदा इसकी खेती के लिए बहुत उपयोगी

उन्होंने बताया कि नींबू घास उष्ण एवं उपोष्ण दोनों प्रकार की जलवायु में सुचारू रूप से वृद्धि करती है। समान रूप से वितरीत 250 से 300 एम.एम वर्षा इसके लिए उपयुक्त होती है। परन्तु वर्षा वाले क्षेत्रों में भी वुद्धि अच्छी होती है। यह प्रमुख रूप से वर्षा पर आधारित असिंचित दशा में उगाई जाती है। उन्होंने भूमि के बारे में बताया कि यह घास सभी प्रकार की मृदा में होती है। परन्तु जल लग्नता यह सहन नहीं कर सकती है तथा अच्छे जल निकास वाली भूमि का चयन करना आवश्यक होता है। दोमट मृदा इसकी खेती के लिए बहुत उपयोगी होती है। ढालान वाले क्षेत्रों जहां पर मृदाक्षरण अधिक होता है। वहां पर इसकी रोपाई करने से मृदाक्षरण रूक जाता है।

उन्होंने कहा कि लेमन ग्रास से तेल निकाला जाता है जिसे बाजारो में अच्छी कीमत मिलती है जिससे किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा तथा इसे जानवर भी नही खाते है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी का पालन कर अच्छी कीमत में शहद में मिलता है तथा किसानों को जागरूक कर मधुमक्खी का पालन कराया जाये। वही जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर ध्यान दिया जायेगा तथा किसानों को लाभपरक फसल कराने हेतु प्रेरित किया जायेगा जिससे कि किसानों की आय बढ़ायी जा सके।

ये लोग थे उपस्थित

इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- मनोज सिंह, कानपुर देहात

‘लखनऊ विश्वविद्यालय’ के छात्र फ़ीस माफ़ी और परीक्षा प्रोन्नत की मांग पर अड़े, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story