TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानपुर देहात: हक की बात DM के साथ, महिलाओं की सुरक्षा पर होगी चर्चा

जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि निःशुल्क मा0 मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति अभियान जो शारदीय नवरात्र से प्रारम्भ होकर वासंतिक नवरात्र कुल 180 दिन चलाया जा रहा है।

Monika
Published on: 23 Feb 2021 10:41 PM IST
कानपुर देहात: हक की बात DM के साथ, महिलाओं की सुरक्षा पर होगी चर्चा
X
कानपुर देहात में महिलाओं सुरक्षा, DM का पारस्परिक संवाद का आयोजन

कानपुर देहात: जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि निःशुल्क मा0 मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति अभियान जो शारदीय नवरात्र से प्रारम्भ होकर वासंतिक नवरात्र कुल 180 दिन चलाया जा रहा है। उसके अन्तर्गत माह फरवरी, 2021 की कार्य योजना के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के किए "हक की बात जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के साथ‘‘ दिनांक 24 फरवरी 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक आयोजित किया जाना है।

जिसमें जनपद कानपुर देहात की घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, लैगिंक असमानता, दहेज हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र सुझाव तथा सहायता हेतु महिलाएं , कार्यालय जिलाधिकारी कानपुर देहात के दूरभाष नं0-05111-271266, 271366 तथा संरक्षण अधिकारी कानपुर देहात के दूरभाष नं0-9450362443 पर दूरभाष के माध्यम से जिलाधिकारी कानपुर देहात से वार्ता कर अपनी समस्या को अवगत कराकर सुझाव/निस्तारण प्राप्त कर सकती है।

रूरा-अंबियापुर के मध्य गेट नंबर 94 बी रहेगा बंद

किलो मीटर 1062/ 11-13 रूरा अंबियापुर के मध्य गेट नंबर 94 बी का मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात दिनांक 25 व 26 फरवरी 2021 को शाम 20 से सुबह 8 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था एलएचएस 91 तथा 92 पर की गई है उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर अजय कटियार ने दी हैं.

हक की बात जिलाधिकारी के साथ

ये भी पढ़ें : UP विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर चलाए तीर

मत्स्य तालाबों का पट्टा किया जाए

वर्ष 2020- 21 में शासन से आवंटित लक्ष्य 32.00 हेक्टेयर के सापेक्ष अधिकाधिक मत्स्य पालन पट्टे जारी करने के बाबत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास प्राधिकरण डॉ रणजीत सिंह ने विचार-विमर्श कर शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष मत्स्य तालाबों का आवंटन कर सर्त नामा जारी कराए जाने के निर्देश दिए गए उन्होंने बताया कि ध्यान रहे पट्टे की विज्ञप्ति एवं पट्टा आवंटन शिविर के माध्य एक माह का अंतराल होना आवश्यक है।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

ये भी पढ़ें : UP Budget में मदरसों के लिए सौगात, सहारनपुर के मौलाना ने दी ऐसी प्रतिक्रिया



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story