×

कानपुर देहात: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री, दिया आशीर्वाद

इसी कड़ी में जनपद के इको पार्क में 37 हिंदू व दो मुस्लिम जोड़ों का एक साथ विवाह कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण व निकाह के जरिए विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Roshni Khan
Published on: 26 Feb 2021 3:27 PM IST
कानपुर देहात: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री, दिया आशीर्वाद
X
कानपुर देहात: आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम, राज्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद (PC: social media)

कानपुर देहात: समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आज जनपद में अलग-अलग 159 वर वधु के जोड़ों का जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इको पार्क में 37 हिंदू व 2 मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का विवाह कार्यक्रम तथा इसी प्रकार भोगनीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत वेंकटेश हाल नगर पालिका परिषद पुखरायां में 38 जोड़े, डेरापुर तहसील के अंतर्गत देवी सहाय इंटर कॉलेज 43 जोड़ें, रसूलाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्नेह लता डिग्री कॉलेज में 28 जोड़ें, सिकंदरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नुमाइश मैदान मालवीय नगर 13 जोड़ें का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें:इंदिरा गांधी भी मुरीद रही हैं रामरतन के गाजर के हलवा की, योगी ने भी इसकी तारीफ

37 हिंदू व दो मुस्लिम जोड़ों का एक साथ विवाह कार्यक्रम कराया

kanpur-dehat kanpur-dehat (PC: social media)

इसी कड़ी में जनपद के इको पार्क में 37 हिंदू व दो मुस्लिम जोड़ों का एक साथ विवाह कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण व निकाह के जरिए विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह, जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया तथा योजनाओं के बारे में जानकारी दी इस मौके पर राज्य मंत्री सहित जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या आदि ने भी कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वहीं वर-वधु को राज्यमंत्री आदि जनप्रतिनिधियों व अधिकारीगण ने मंडप तक पहुंचाया व गायत्री परिवार द्वारा विधि विधान व मंत्रोंउच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला भूमि संरक्षण अधिकारी पीडी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया

वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वेंकटेश हाल नगर पालिका परिषद पुखरायां में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा वधु को तोगड़िया आदि भेट किया। वहीं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया तथा वैदिक मंत्रोच्चारण गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे हैं का भी धन्यवाद दिया गया।

kanpur-dehat kanpur-dehat (PC: social media)

ये भी पढ़ें:आम आदमी को झटका: अब चाय का स्वाद होगा फीका, दूध के दामों में बढ़ोत्तरी

मौके पर मौजूद हुए ये लोग

इस मौके पर भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली भार्गव, तहसीलदार, नगर पालिका पुखराया ईओ रामअचल करील, अमरौधा नगर पंचायत ईओ पंकज सिंह, आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण तथा वर वधु के परिजन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story