×

कानपुर देहात: नकली गुटखा-मसाला पर तबातोड़ छापेमारी, 2 लोग गिरफ्तार

पूर्व से ही मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया नसैल स्वीट हाउस के पास से दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

Chitra Singh
Published on: 5 March 2021 6:20 PM IST
कानपुर देहात: नकली गुटखा-मसाला पर तबातोड़ छापेमारी, 2 लोग गिरफ्तार
X
कानपुर देहात: नकली गुटखा-मसाला पर तबातोड़ छापेमारी, 2 लोग गिरफ्तार

कानपुर देहात: पैसा कमाने की लालच में इंसान लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी नहीं सोचते उन्हें तो बस अपने मुनाफे की पड़ी रहती है चाहे इसके लिए किसी की जान क्यों ना चली जाए। उनके लिए तो महत्वपूर्ण सिर्फ पैसा रहता है। लोग बाग खाने पीने की चीजों को लेकर कभी ध्यान नहीं देते हैं चाहे वह अच्छा भोजन हो या पान मसाला। बता दें कि पान मसाला का अवैध गोरखधंधा आज जनपद के थाना मूसानगर पुलिस ने अवैध भंडारण पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नकली अपमिश्रित एवं मिलावटी गुटखा तैयार कर जमा किया जा रहा है और यही से सारा स्टोक माल बेचने हेतु भेजा जाता है।

दो अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व से ही मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया नसैल स्वीट हाउस के पास से दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पहले ने अपना नाम महेश ओमर पुत्र स्व0 महेश्वरी प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष नि0 नसैल स्वीट हाउस के पास, गौसगंज, थाना मूसानगर का0दे0 बताया। वही दूसरे ने प्रभात ओमर पुत्र महेश ओमर उम्र 23 वर्ष नि0 नसैल स्वीट हाउस के पास, गौसगंज, थाना मूसानगर का0दे0 बताया।

ये भी पढ़ें... मेरठ: वाह रे स्वास्थ विभाग, टीकाकरण तो हुआ नहीं, लेकिन सर्टिफिकेट जारी

अभियुक्तो से हुई पूछताछ

दोनों ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह माल तैयार करने का हमारा गोदाम मेरे भाई रमेश पुत्र स्व0 महेश्वरी प्रसाद ओमर और उनकी पत्नी उषा जो बर्रा 3 मे रहते है का है जिसमे हमारा व कई लोगो का साझा है किन्तु अपना यह सारा कारोबार यही से चलाते है। मेरे भाई रमेश ओमर के ऊपर पहले एक इसी मामले मे मुकदमा लिखा गया है जिसमें आप लोगों द्वारा काफी गुटखा व फैक्ट्री पकड़ी गयी थी जिसके बाद वह ईधर-उधर बचते बचाते भाग रहे है। अब उनकी गैर मौजूदगी मे इस कारोबार को उनकी पत्नी श्रीमती उषा उम्र करीब 35 वर्ष संचालन कर रही है जो आती है और काम काज संभालकर चली जाती है।

मौके से फरार हुई मकान मालिक

इन दोनो पति-पत्नी को दोनो ने अपने कारोबार का पार्टनर होना बताया है और बोले साहब मकान मालिक उर्मिला देवी पत्नी स्व0 रामकिशुन गुप्ता उम्र करीब 58 वर्ष जो इसी मकान मे रहती है और उनके दो पुत्र सचिन गुप्ता उम्र करीब 30 वर्ष व नीरज गुप्ता उम्र करीब 40 वर्ष पुत्रगण स्व0 रामकिशुन गुप्ता जो दिल्ली मे रहते है और कारोबार मे बराबर के शरीक है। मकान मालिक को तलाशा गया तो मौके से भाग गयी है तथा घटनास्थल भी मकान मालिक का होना बताया। प्रभात ओमर उपरोक्त ने कच्चा माल उपलब्ध कराना व तैयार शुदा माल को सप्लाई करना बताया। अभियुक्त गणों को न्यायालय भेजा जा रहा है।

kanpur dehat

ये भी पढ़ें... भगवान राम ही पुष्पक विमान से आए थे, अब हर नागरिक आ-जा सकता है- योगी

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. महेश ओमर पुत्र स्व0 महेश्वरी प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष नि0 नसैल स्वीट हाउस के पास, गौसगंज, थाना मूसानगर का0दे0

2. प्रभात ओमर पुत्र महेश ओमर उम्र 23 वर्ष नि0 नसैल स्वीट हाउस के पास, गौसगंज, थाना मूसानगर का0दे0

बरामदगी का विवरण

16 बोरी नकली तम्बाकू बजन करीब 650 किलो, 1 टीन तम्बाकू केमिकल , 1 बोरी श्री कनक ब्ड सुगन्धित तम्बाकू तैयार माल 70 चक्के, चन्द्रमोहन ब्राण्ड रैपर 120 चक्के, अटल ब्राण्ड रैपर 190 चक्के, गब्बर ब्राण्ड रैपर 40 चक्के, चन्दा मामा ब्राण्ड रैपर 20 चक्का, सुभम गोल्ड ब्राण्ड रैपर 50 चक्के, कनक ब्राण्ड रैपर 30 चक्के, साई ब्राण्ड रैपर 1 बोरी श्री ब्ड सुगन्धित तम्बाकू पैकिंग पन्नी ,1 बोरी साई रैपर ब्राण्ड , 3 बोरी गब्बर ब्राण्ड रैपर , 1 बोरी शुभम गोल्ड ब्राण्ड रैपर , 1 बोरी चन्द्रमोहन ब्राण्ड रैपर , 7 बोरी पैकिंग वाली सफेद पन्नी ।

बरामद माल जिसकी कीमत- लगभग 50,00,000/रुपये (पचास लाख रुपये)

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story