×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना मरीज मिलने के बाद ये गांव बना कंटेंटमेंट जोन, कराया जा रहा सैनिटाइज

पूरे गांव को 2 बड़ी मशीनों से सैनिटाइज किया गया। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शुरू कर दी गई।

Aradhya Tripathi
Published on: 30 Jun 2020 8:18 PM IST
कोरोना मरीज मिलने के बाद ये गांव बना कंटेंटमेंट जोन, कराया जा रहा सैनिटाइज
X

कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह जी के निर्देशन में विकास खण्ड राजपुर में खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती ऊषा देवी ने ग्राम पँचायत राजपुर का निरीक्षण कर सहायक विकास अधिकारी श्रीमती मधुलता आदित्य को निर्देश दिये कि रोस्टर के हिसाब से किस स्थान पर किस अधिकारी , कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जायेगी।

गांव को बनाया गया कंटेन्मेंट जोन

वहीं सीडीओ के निर्देशन में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद ग्राम पंचायत राजपुर को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया। वहीं पूरे गांव को सैनिटाइज करने के लिए विकास भवन और तहसील की टीमें गाँव पहुंची। और पूरे गांव को 2 बड़ी मशीनों से सैनिटाइज किया गया। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शुरू कर दी गई।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- चीन का नाम लेने से डरते हैं मोदी

पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के 8 लोगो को होम कोरन्टाइन कराया गया। जबकि पॉजिटिव पाए गए मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। पुलिस विभाग द्वारा आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने एवं सीमा को पूर्णतया बन्द करने के निर्देश दिये।

पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों की हो रही जांच

पूर्व में ग्राम पंचायत का रहने वाला व्यक्ति अपने परिवार सहित जो आगरा से अपने गांव आया हुआ था। उसका यहाँ डॉ की टीम द्वारा सैंपल लिया गया। जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। आज पूरे ग्राम पंचायत को सेनेटाइज कराया गया और उसके सम्पर्क में 8 लोग रहे उनको डॉक्टरों की टीम को बुलाकर सैंपल के लिये भेजा गया।

ये भी पढ़ें- नेपाल में सियासी घमासान: पार्टी नेताओं ने खोला ओली के खिलाफ मोर्चा, इस्तीफे का दबाव

गांव की गलियों को सील कराया गया और गांव में माइक से अनाउंसमेंट किया गया कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। ये सन्देश दिया गया कि राशन से लेकर घर के जरूरत का सामान एवं दवा घर घर पहुचायी जायेगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सिकन्दरा, मेडिकल टीम , लेखपाल , ग्राम प्रधान , सफाई कर्मचारी , उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story