TRENDING TAGS :
विश्व शौचालय दिवस: ऐसे मनाया गया यहां, CDO के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम
सामुदायिक शौचालय का फीता काट कर उपजिलाधिकारी सिकंदरा, कानपुर देहात ने सामुदायिक शौचालय का शुभारम्भ किया। सामुदायिक शौचालयो की देखरेख के लिए ग्राम पंचायतो में गठित स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्य का चयन किया जा रहा है
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे के निर्देशन में 'विश्व शौचालय दिवस' के अवसर पर ग्राम पंचायत बुधौली में ग्राम सचिव , ग्राम प्रधान एवं ग्राम वाशियों की उपस्थिति में बैठक कर ग्राम वाशियों को शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया एवं शौचालय, महिला सम्मान के लिए कितना जरूरी है, इसके बारे में खंड विकास अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।
ये भी पढ़ें:मेडिकल छात्रों को खुशखबरी: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, दिया यह सुनहरा अवसर
सामुदायिक शौचालय का फीता काट कर उपजिलाधिकारी सिकंदरा, कानपुर देहात ने सामुदायिक शौचालय का शुभारम्भ किया। सामुदायिक शौचालयो की देखरेख के लिए ग्राम पंचायतो में गठित स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्य का चयन किया जा रहा है जिन्हें 6000 रूपये प्रतिमाह मानदेय भी दिया जायेगा।
kanpur-dehat-matter (Photo by social media)
डीसी विमल पटेल ने बताया की व्यक्तिगत/ सामुदायिक शौचालयो के प्रयोग से माननीय प्रधानमंत्री जी के खुले से शौच मुक्ति के जन आंदोलन को मूर्त रूप से साकार किया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, डी0 सी0 स्वच्छ भारत मिशन, सहायक विकास अधिकारी,
ग्राम सचिव , ग्राम प्रधान एवं ग्रामवाशी की उपस्थिति रहे।
डीएम-सीडीओ ने पंचायत भवन,सामुदायिक शौचालय निर्माण प्रगति की समीक्षा की, दिये निर्देश
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत भवन एवम सामुदायिक शौचालय निर्माण प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भवन निर्माण में एमआर न जारी होने विकास खंड मैथा और झींझक के खण्ड विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगायी और शनिवार तक स्थिति में सुधार न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मलासा,राजपुर,एवम अन्य विकास खंडो में एमआर जारी न होने एवम अपेक्षित प्रगति न होने पर शनिवार तक प्रत्येक दशा में स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायतो में सामुदायिक शौचालय हेतु स्थल चयन नही हो पाया है सम्बंधित उपजिलाधिकारी को तीन दिवस में भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक शौचालयो के बेहतर रख-रखाव हेतु उन्हें समूह की महिलाओ को देने के निर्देश दिए गए।
kanpur-dehat-matter (Photo by social media)
ये भी पढ़ें:भयानक युद्ध खत्म: हजारों मौतों के बाद आई खुशी, अब लौट रहे आर्मेनिया के नागरिक
14वे और 15वे वित्त में ग्राम पंचायतो के ऑनबोर्ड की ख़राब स्थिति के लिए सम्बंधित सचिव और विकास खण्ड के एडीओ पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। गावो में साफ़ सफाई की बेहतर स्थिति के लिए कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश गए। जिन ग्रामपंचायतों के खिलाफ जांच की जा रही है,जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक,उपायुक्त मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,समस्त जिला कंसल्टेंट एवम डीपीएम द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट- मनोज सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।