TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: बोर्ड परीक्षा में कम आये नंबर तो छात्रा ने फांसी लगा दी जान, मां बोली- बिटिया नंबर से ज्यादा तुमसे प्यार

Kanpur News: सीबीएसई परीक्षा में नम्बर कम आने पर बर्रा दो निवासी इंटर की छात्रा ने फंदा लगा फांसी लगा ली। परिजनों की चीख पुकार मचने पर पड़ोसियों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

Anup Panday
Published on: 13 May 2023 4:48 AM IST (Updated on: 13 May 2023 12:51 PM IST)
Kanpur News: बोर्ड परीक्षा में कम आये नंबर तो छात्रा ने फांसी लगा दी जान, मां बोली- बिटिया नंबर से ज्यादा तुमसे प्यार
X
बोर्ड परीक्षा में कम आये नंबर तो छात्रा ने फांसी लगा दी जान: Photo- Newstrack

Kanpur News: सीबीएसई परीक्षा में नम्बर कम आने पर बर्रा दो निवासी इंटर की छात्रा ने फंदा लगा फांसी लगा ली। परिजनों की चीख पुकार मचने पर पड़ोसियों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

सीबीएसई परिणाम में ज्यादातर बच्चे पास हो गए, रिजल्ट आने के बाद कहीं खुशी कही गम का माहौल हो गया। जिनके नम्बर कम आए,वह आहत भी हो गए।बर्रा दो निवासी नीरज दीक्षित केडीए में कार्यरत है।घर में पत्नी, दो बेटियां है। बड़ी बेटी माही सीबीएसई इंटर की छात्रा थी,शुक्रवार को सीबीएसई का परिणाम आया,परिणाम में माही के अंक कम आ गए। नंबर कम आने पर माही घर के दूसरी मंजिल में बने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद परिजन उसे समझाने पहुंचे तो कमरे में शव लटका देख चीख पुकार मच गई।शोर सुन पड़ोसी भी आ गए, फंदे से बेटी को उतार पड़ोसियों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस रिजल्ट से थी आगे की तैयारी

परिजनों ने कहा कि बेटी ने रिजल्ट के पहले बताया था, कि मेरे नंबर इंटर में अच्छे आयेंगे,इसके बाद ही मेरे भविष्य का निर्णय होगा,लेकिन लगता है। कि नंबर कम आने पर इसने ऐसा कदम उठाया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस

फांसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्यवाही की जहां परिजनों ने बताया कि बेटी पढ़ने में होशियार थी, नंबर कम कैसे आए, इसकी जानकारी करने से पहले बेटी ने फांसी लगा ली। वहीं पुलिस ने कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम भेजा।

Anup Panday

Anup Panday

Next Story