×

Kanpur News: बेटी का गला घोट, पत्नी को मारने का किया प्रयास, विफल होने के बाद पति ने लगाई फांसी

Kanpur News: घरेलू संबंधो में फिर एक बार विवाद के बाद दो मौत हो गई,बेटी को मारने के बाद पत्नी को ब्लेड से घायल कर फांसी के फंदे पर पति झूल गया,घर में सो रहे बच्चों ने सुबह पिता को फांसी पर झूलता देख घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Anup Panday
Published on: 12 May 2023 3:51 AM IST
Kanpur News: बेटी का गला घोट, पत्नी को मारने का किया प्रयास, विफल होने के बाद पति ने लगाई फांसी
X
बेटी और पत्नी को मारने में विफल होने के बाद पति ने लगाई फांसी: Photo- Newstrack

Kanpur News: घरेलू संबंधो में फिर एक बार विवाद के बाद दो मौत हो गई,बेटी को मारने के बाद पत्नी को ब्लेड से घायल कर फांसी के फंदे पर पति झूल गया,घर में सो रहे बच्चों ने सुबह पिता को फांसी पर झूलता देख घटना की जानकारी पुलिस को दी।

आवास विकास निर्माणधीन मकान में रहने वाले छोटे (38)ड्राइवर है। छोटे की शादी 14 साल पहले रुखसार से हुई थी, तीन बच्चे है। छोटे गब्बर सिंह जिला पंचायत सदस्य अमौली के यहां ड्राइवर थे। छोटे और रूकसार में आए दिन विवाद होता रहता था। जिसके चलते काफी समय से दोनों अलग रह रहे थे,इलाके के लोगों ने छोटे को समझाने के बाद पिछले तीन दिनों से दोनों साथ थे। पति छोटे पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक करता था।

बुधवार रात छोटे ने बेटी को मारने के बाद पत्नी को ब्लेट से मारने का प्रयास किया। जिससे पत्नी की नाक कट गई और बुरी तरह घायल हो गई है। दोनों घटना को अंजाम देने के बाद छोटे ने फांसी लगा ली। सुबह होने के बाद पिता को फांसी पर लटका देख बच्चो ने पुलिस को सूचना दी।दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजा। और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

घटना की जानकारी पर पुलिस आलाधिकारी पहुंचे

घटना के खुलासे को लेकर पुलिस पड़ोसीयो से भी जानकारी कर रही है।और अभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं,फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। घटना की सूचना के बाद सर्किल फोर्स व आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे है

Anup Panday

Anup Panday

Next Story